1. Home
  2. ख़बरें

अब ई-मित्र से मिलेगा नया बिजली कनेक्शन, आवेदन प्रक्रिया हुई सरल, जानें पूरी डिटेल

राज्य सरकार ने बिजली कनेक्शन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ई-मित्र पोर्टल को डिस्कॉम्स के सिस्टम से जोड़ा है. अब उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं. इस पहल से प्रक्रिया पारदर्शी होगी और नागरिकों को घर बैठे बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी.

लोकेश निरवाल
Digital India
राजस्थान में बिजली कनेक्शन के लिए ई-मित्र से आवेदन होगा आसान (Image Source: Freepik)

New Electricity Connections: जनता की भलाई के लिए केंद्रीय सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर कई तरह के कार्यों को करती रहती है. इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने प्रदेश में बिजली कनेक्शन के आवेदन की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है. दरअसल, अब से राज्य में प्रदेश की जनता को नए बिजली कनेक्शन/ New Electricity Connections के लिए उपभोक्ता ई-मित्र पोर्टल/ E-Mitra Portal के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इस सुविधा से आम जनता को बिजली कनेक्शन/ Electricity Connection के लिए बार-बार बिजली दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी.

ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल में हम राज्य सरकार की इस बेहतरीन पहल के बारे में हम विस्तार से जानते हैं कि कैसे बिजली उपभोक्ता बिजली का नया कनेक्शन ले सकते हैं.

हर घर खुशहाली की ओर एक और कदम

राजस्थान सरकार की यह योजना "हर घर खुशहाली" के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. बिजली कनेक्शन प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल होने से प्रदेश में बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

डिस्कॉम्स के सिस्टम से हुआ इंटीग्रेशन

डिस्कॉम्स (विद्युत वितरण कंपनियों) की चेयरमैन आरती डोगरा ने जानकारी दी कि ई-मित्र एप्लीकेशन को अब डिस्कॉम्स के "न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम मॉड्यूल" से जोड़ दिया गया है. इससे आवेदन की प्रक्रिया डिजिटल हो गई है और उपभोक्ताओं को अपने नए कनेक्शन का स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी.

नागरिकों को मिलेगा लाभ

राजस्थान सरकार की इस नई पहल से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ मिलेगा. खासकर दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोग, जो बिजली कार्यालय जाने में असमर्थ होते हैं, वे भी अब आसानी से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा, यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी, जिससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा.

नए बिजली कनेक्शन के लिए ऐसे करें आवेदन? (How to Apply for a New Electricity Connection?)

ई-मित्र के माध्यम से नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना बेहद आसान है. उपभोक्ता निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाकर आवेदन कर सकते हैं:

  1. ई-मित्र कियोस्क या पोर्टल पर जाएं.
  2. नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन फॉर्म भरें.
  3. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, जैसे पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण आदि.
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  5. आवेदन सबमिट करने के बाद उपभोक्ता को एक ट्रैकिंग नंबर मिलेगा, जिससे वे अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं.
English Summary: Applying New electricity connection rajasthan E-mitra Portal latest news Published on: 18 March 2025, 11:41 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News