IIT Delhi Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और पिछले कई सालों से परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है. आइआइटी जैसे बड़े संस्थान में नॉन-टीचिंग पदों के लिए भर्तियां निकली हैं.
आवेदन की तिथि
आइआइटी में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हो गई थी और यह 12 मई तक चलेगी.
भर्ती की संख्या
संस्थान के द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक, तकनीकी सहायक, कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, कनिष्ठ अधीक्षक और चिकित्सा अधिकारी (मनोचिकित्सक) के पदों की भर्ती के लिए कुल 66 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं.
कैसे करें आवेदन
आइआइटी दिल्ली द्वारा विज्ञापित नॉन-एकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक ऐसे उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट, home.iitd.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में आवेदन के लिए ग्रुप ए पदों के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये, ग्रुप बी के लिए 200 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना पड़ेगा. हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भरने से छूट दी गई है.
योग्यता
आइआइटी दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को होटल मैनेजमेंट में कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक पास होना चाहिए और साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव भी जरुर होना चाहिए. आइआइटी दिल्ली में तकनीकी पदों के लिए साइंस या इंजीनियरिंग विषय के साथ न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए और इसके लिए 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए.
आवेदन करने के चरण
इसके लिए सबसे पहले आप आइआइटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट iitd.ac.in पर जाएं. इसके बाद एप्लीकेशन फार्म में पूछी गई सारी जानकारियों को भरें. सभी जानकारियां भरने के बाद मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड कर दें और फिर इसके बाद भुगतान कर दें. आप भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास रख लें.
Share your comments