भारत वैसे तो विश्व का बड़ा सेब उत्पादक राज्य है. भारत सरकार ने सेब के आयात पर अंकुश लगाया था. अब सरकार ने इस पर से अंकुश हटाते हुए व्यापारियों को राहत दी है. सेब व्यापारी देश के किसी भी बंदरगाह पर इस फल का आयात करने की अनुमति दे दी है. इससे पूर्व कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और कोचीन में समुद्री बंदरगाहों और हवाई अड्डों दोनों रास्तों से सेब आयात की अनुमति थी. दिल्ली में भू-बंदरगाह और हवाई अड्डे के माध्यम से तथा केवल भारत की जमीनी सीमाओं के जरिए इसका आयात किया जा सकता था.
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, "सेब के आयात के लिए बंदरगाह अंकुश को हटा दिया गया है." इस कदम से घरेलू बाजार में फल की उपलब्धता बढ़ाने और इसकी कीमतों में कमी लाने में मदद मिलेगी. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सेब उत्पादक देश है. देश में सेब का उत्पादन जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी राज्यों तक ही सीमित है. भारत अमेरिका, चीन, चिली, न्यूजीलैंड, इटली, ईरान और अफगानिस्तान से सेबों का आयात करता है. देश में अच्छी गुणवत्ता वाले सेब की कीमते बढ़ी रहती है. यदि भारत इन देशों से सेब निर्यात करता है तो इसकी कीमतों में कुछ कमी आ सकती है.
Share your comments