आंध्र प्रदेश महिला विकास एवं बाल कल्याण विभाग ने महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायक पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. दरअसल, यह भर्ती कुल 65 रिक्त पदों के लिए हैं. अगर आप आंगनवाड़ी भर्ती (Anganwadi Recruitment) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. ऐसे में आइए WCD AP Anganwadi Jobs 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि व आवेदन प्रक्रिया आदि जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
WCD AP Anganwadi Jobs 2023 की तिथियां
आवेदन करने की शुरुआती तिथि- 21 सितंबर, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि- 29 सितंबर, 2023 को शाम 5:00 बजे तक है.
आयु सीमा
आवेदक महिला की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल होना चाहिए.
वेतन
नियुक्त महिलाओं को प्रति माह 11,500 रुपए वेतन के दौर पर दिए जाएंगे. वहीं छोटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 7,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
WCD AP Anganwadi के लिए योग्यता
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया/ Selection Process
ऊपर बताए गए सभी पदों पर महिलाओं का चयन उनकी योग्यता व साक्षात्कार (Interview) के आधार पर होगा.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 74 पदों की निकली भर्ती, आवेदन जारी
WCD AP Anganwadi Jobs 2023 में ऐसे करें आवेदन
इच्छुक महिलाओं को इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए SRI SATHYASAI DISTRICT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
नोट : WCD AP Anganwadi Jobs 2023 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर सकती हैं.
Share your comments