इन दिनों महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने लौंगी भुईंयां नाम के किसान को एक ट्रैक्टर देने की पेशकश की है. इस ट्वीट को काफी सराहा जा रहा है. याद दिला दें कि लौंगी भुईंयां बिहार के वही किसान है, जिन्होंने 30 सालों की कड़ी मेहनत के बाद नहर खोदी है. इस समय देशभर में उनकी तारीफ की जा रही है. सच में उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से देशभर के सामने एक मिसाल खड़ी कर दी है.
दरअसल, लौंगी भुईंयां ने अकेले 30 साल लगातार खुदाई की और लगभग 3 तीन किलोमीटर लंबी नहर तैयार की है. उनके इस प्रयास को देखने के बाद अधिकतर लोग उनकी मदद करना चाहते हैं. इसमें अब आनंद महिंद्रा का नाम भी शामिल हो गया है.
एक यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि गया के लौंगी माँझी ने अपने ज़िंदगी के 30 साल लगाकर नहर खोद दी. उन्हें अभी भी कुछ नहीं चाहिए, सिवा एक ट्रैक्टर के. उन्होंने मुझसे कहा है कि अगर उन्हें एक ट्रैक्टर मिल जाए, तो उनको बड़ी मदद हो जाएगी. इस ट्वीट का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि उनको ट्रैक्टर देना मेरा सौभाग्य होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं मैंने ट्वीट किया था कि मुझे लगता है कि उनकी नहर ताजमहल या पिरामिड के बराबर प्रभावशाली है. यह हमारे लिए गर्व की बात होगी कि वे हमारे ट्रैक्टर का इस्तेमाल करें. उन्होंने यूजर से ट्वीट में पूछा कि लौंगी माँझी तक उनकी टीम कैसे पहुंच सकती है.
जानकारी के लिए बता दें कि आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर अपने बेबाक अंदाज में जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. उनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. वह अक्सर यूजर्स का Twitter पर जवाब देते नजर आते हैं.
Share your comments