1. Home
  2. ख़बरें

अमेठी के आमों की विदेश में मांग, राज्य सरकार भी बागानों को दे रही है बढ़ावा

राज्य सरकार अमेठी में आम की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों का सहयोग कर रही है. यहां के विभिन्न प्रजातियों के आमों की मांग विदेशों तक है.

रवींद्र यादव
अमेठी के आमों की विदेश में मांग
अमेठी के आमों की विदेश में मांग

Mango Farming: गर्मियों का समय आते ही बाजार में आम की मांग बढ़ने लगती है. ऐसे में आम बागवानों के चेहरे खिल गए हैं. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आम की खेती की जाती है. यहां के किसान आम की पौधे तैयार कर काफी अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं. अमेठी के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रजाति के आम तैयार किए जा रहे हैं. सरकार भी आम की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों का सहयोग कर रही है. हर वर्ष अलग-अलग किसानों को आवेदन कराकर बड़े पैमाने पर आम की खेती जनपद स्तर पर की जाती है.

आम की विभिन्न किस्में

अमेठी जिले के अलग-अलग विकासखंडों और तहसीलों में कुल 1265 एकड़ जमीन पर आम के बाग हैं. इन बागों में लगे आम के पेड़ों से करीब 2665 मिलियन टन आम की खेप तैयार होती है. यहां पर आम की सात प्रजातियों की पैदावार की जाती है, जिनमें दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आम्रपाली और मल्लिका जैसे आम शामिल हैं.

विदेशों में मांग

अमेठी जिले के प्रमुख क्षेत्र संग्रामपुर, जगदीशपुर, बाजार शुकुल, अमेठी मुसाफिरखाना में बड़े स्तर पर आम की खेती की जाती है. इसके अलावा जिले के अन्य ब्लाकों में भी छोटे-छोटे बाग तैयार किए जा रहे हैं. यहां पर अप्रैल से मई महीने के बीच आम की बिक्री बढ़े स्तर पर होती है और इनकी मांग प्रदेश के अन्य जिलों के अलावा विदेशों तक भी है.

ये भी पढ़ेंः हापुस आम की पहली खेप पुणे पहुंची, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

आम के बागानों के लिए अनुदान

जनपद में आम के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने नए बागों के लिए 12 हजार 760 रुपये प्रति हेक्टेयर की अनुदान राशि प्रदान कर रही है. पुराने बागों में दशहरी, लंगड़ा, चौसा आम की फसल तैयार की जाती है. कम एरिया के खेतों में ज्यादा उत्पादन के लिए आम्रपाली व मल्लिका जैसी किस्मों को तैयार किया जा रहा है. किसान भाई फसल की सुरक्षा के लिए दवाओं के छिड़काव के साथ-साथ आधुनिक तरीकों को भी अपना रहे हैं.

English Summary: Amethi mangoes have been in huge demand in foreign country Published on: 14 March 2023, 11:55 AM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News