अमेज़न अपने ग्राहकों के लिए हर साल नए–नए ऑफर लाता रहता है. इसी बीच आपको बता दें अमेज़न पर इस साल ऑनलाइन फेस्टिव सीजन सेल शुरू हो चुकी है.जिसमें अमेज़न सभी प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट की सुविधा दे रहा है. तो आप भी इस फेस्टिवल पर अमेज़न की इस ऑनलाइन डील को हाथ से निकलने न दें.
अमेज़न त्योहारी सीज़न की बिक्री भी बंडल एक्सचेंज और भुगतान ऑफ़र की पेशकश कर रही है जो इन रियायती कीमतों को और कम कर सकती हैं. इसके साथ ही अमेज़न अपने ग्राहकों के लिए ये सेल 10 अक्टूबर तक जारी रखेगा.
क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 फीसदी कैशबैक (10 Percent Cashback to Credit Card Users)
यदि आप नया स्मार्टफोन, टीवी या इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो आप जल्द इस सेल का फायदा उठायें. इसके साथ ही आपको बता दें अमेज़न अपने ग्राहकों के लिए बैंकों के कार्ड से पेमेंट पर भी कैशबैक और 10 फीसदी तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दें एसबीआई (SBI) कार्ड ने 3 दिनों के लिए मेगा शॉपिंग फेस्टिव ऑफर 2021 भी लॉन्च किया है. जिसके तहत SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा.
अमेज़न की इस सेल में एप्पल का iPhone 11, 38,999 रुपये में मिल रहा है, तो वहीं Samsung Galaxy (Samsung Galaxy) फ़ोन मात्र 36,990 रूपए पर मिल रहा है. जिसका बाज़ार में कीमत 74,999 रूपए है. इसके साथ ही अमेज़न (Amazon) ने लैपटॉप (laptop) के लिए कुछ बेहतरीन ऑफर्स और डील्स भी पेश किया है.
शुरुआत के लिए, लैपटॉप खरीदने वाले ग्राहकों को पूरे एक साल के लिए अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की मुफ्त सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, आप बैंक डिस्काउंट के साथ 38,000 रुपये तक की सेविंग पा सकते हैं
कोई भी कई नए लैपटॉप पर नो-कॉस्ट ईएमआई, विस्तारित वारंटी और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकता है. इसके साथ ही इयरबड्स, स्मार्ट वॉच और साउंडबार सस्ती कीमतों पर खरीदने का खास मौका अमेज़न ग्राहकों के लिए दे रहा है
Share your comments