1. Home
  2. ख़बरें

नवम्बर में होगी पुराने कृषि स्नातक साथियों की एल्यूमिनी मीट, जानें पूरी डिटेल

नवंबर के महीने में कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया द्वारा पुराने कृषि स्नातक साथियों की एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान KVK के वरिष्ठ वैज्ञानिक भी मौजूद रहेंगे.

लोकेश निरवाल
कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया (फोटो साभार:कृषि विज्ञान केन्द्र, जीवी, संगरिया)
कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया (फोटो साभार:कृषि विज्ञान केन्द्र, जीवी, संगरिया)

कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया पर ग्रामोत्थान विद्यापीठ कृषि महाविद्यालय से वर्ष 1978 से 1983 सत्र के उत्तीर्ण कृषि स्नातकों की एल्यूमिनी मीट आयोजित की जायेगी. इस सन्दर्भ में कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया पर डॉ. अनूप कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

वही, इस कार्यक्रम में तत्कालीन विद्यार्थी रमेश गावड़ी (पूर्व पर्यावरण विशेषज्ञ), डॉ. इन्द्र मोहन वर्मा (पूर्व निदेशक, कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर), डॉ. गुरतेज सिंह (डीजीएम युनियन बैंक), डॉ. अजायब सिंह (प्रधान मृदा वैज्ञानिक) रामकुमार तरड़ (मुख्य बैंक प्रबन्धक), डॉ. महेन्द्र पाल सिंह (पादप रोग वैज्ञानिक), डॉ. गुरमीत सिंह मागों (मृदा वैज्ञानिक) पुर्ण सिंह (बैंक अधिकारी) बैठक में उपस्थित थे.

इस दौरान आगामी एल्यूमिनी मीट की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें सदस्यों का पंजीकरण, उद्घाटन समारोह, गुरुजनों का सम्मान के साथ साथ सामान्य परिचय तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही इस एल्यूमिनी मीट को नवम्बर माह के प्रथम पखवाड़े में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें: 'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' को केवीके रायसेन के वरिष्ठ वैज्ञानिक का मिला सहयोग, जानें यात्रा में क्या कुछ हुआ

ज्ञात हो कृषि महाविद्यालय ग्रामोत्थान विद्यापीठ में पूर्व कृषि स्नातकों की प्रथम बार बड़े स्तर पर एल्यूमिनी मीट/Alumni Meet आयेजित की जा रही है. इस एल्यूमिनी मीट के मुख्य संयोजक डॉ. रमेश गावड़ी हैं.

English Summary: Alumni meet of old agricultural graduate KVK Krishi Vigyan Kendra Sangriya Published on: 11 April 2024, 11:34 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News