इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने पीएचडी के लिए छात्रों की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह आवेदन प्रक्रिया छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर सकते हैं.
छात्रों की सुविधाओं के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) ने अपनी साइट पर एक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें एडमिशन से लेकर अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. उन्होंने अपने नोटिस में बताया है कि विश्वविद्यालय की तरफ से छात्रों का आवेदन पीएचडी के लिए 41 विषयों पर किया जाना है. बताया जा रहा है कि इन विषयों के लिए कुल 614 सीटों पर ही छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा. इसके अलावा 222 सीट विश्वविद्यालय और 387 सीट संघटक महाविद्यालयों के लिए आरक्षित की गई है.
Allahabad University PhD की आवेदन तिथि
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी के कोर्स (PhD course in Allahabad University) करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. विश्वविद्यालय की तरफ से ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि की शुरूआत 24 अप्रैल 2022 से है और वहीं एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 16 मई 2022 तक है. अगर आप भी पएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इन तारीखों के बीच में किसी भी समय सरलता से कर सकते हैं.
Allahabad University PhD के लिए आवेदन शुल्क
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स (PhD course) के लिए सभी वर्ग के छात्रों से अलग-अलग आवेदन शुल्क लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें ः बीएचयू ने PhD के लिए मांगे आवेदन, इस लिंक से करें आवेदन
विश्वविद्यालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1660 रूपए है और वहीं SC/ST और पीएच कैंडिडेट्स छात्रों के लिए यह आवेदन शुल्क मात्र 800 रूपए तय किया गया है.
Allahabad University PhD के लिए के लिए चयन प्रक्रिया
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीएचडी कोर्स में शामिल होने के लिए आपका एडमिशन प्रवेश परीक्षा (Admission Entrance Exam) के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा की घोषणा की जानकारी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारी वेबसाइट allduniv.ac.in पर जारी कर दी जाएगी.
Share your comments