1. Home
  2. ख़बरें

कृषि विश्वविद्यालय में निकली बंपर भर्तियां, इस लिंक से करें आवेदन पंजाब कृषि

विश्वविद्यालय में हाल ही में कई पदों के लिए भर्तियां निकली है जिसका विश्वविद्यालय ने ऑफिशयल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसमें कार्यकारी निदेशक, अनुसंधान सहायक, अनुसंधान सहयोगी / रिसर्च फेलो, जूनियर रिसर्च फेलो, जूनियर फील्ड हेल्पर, पल्स टेक्नोलॉजी एजेंट और जूनियर रिसर्च फेलो आदि शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट - www.pau.edu पर जा कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है.

मनीशा शर्मा

विश्वविद्यालय में हाल ही में कई पदों के लिए भर्तियां निकली है जिसका विश्वविद्यालय ने ऑफिशयल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसमें कार्यकारी निदेशक, अनुसंधान सहायक, अनुसंधान सहयोगी / रिसर्च फेलो, जूनियर रिसर्च फेलो, जूनियर फील्ड हेल्पर, पल्स टेक्नोलॉजी एजेंट और  जूनियर रिसर्च फेलो आदि शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट - www.pau.edu पर जा कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है.

पदों का पूरा विवरण

कार्यकारी निदेशक - 1

अनुसंधान सहायक (एफआरएस जुलाल) - 1

रिसर्च एसोसिएट / रिसर्च फेलो - 2

जूनियर रिसर्च फेलो (मृदा और जल इंजीनियरिंग) - 1

जूनियर फील्ड हेल्पर (जैविक खेती का स्कूल) - 3

पल्स टेक्नोलॉजी एजेंट (KVK, फिरोजपुर) - 1

प्रगणक (KVK, पटियाला) – 2

योग्यता और वेतन विवरण

1. जूनियर रिसर्च फेलो (सॉइल एंड वाटर इंजीनियरिंग) (Junior Research Fellow (Soil & Water Engineering)- उम्मीदवारों के पास बी.टेक ( कृषि इंजीनियरिंग) में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इसके साथ ही एम टेक (मिट्टी और पानी इंजीनियरिंग) में 65 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.

वेतन - 25,000 रुपये  प्रति माह

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि - 15 नवंबर 2019

2. जूनियर फील्ड हेल्पर (Junior Field Helper) - आवेदक को पंजाबी भाषा के साथ मिडिल क्लास उत्तीर्ण होना चाहिए.

वेतन - 8,452 रुपये प्रति माह

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि - 15 नवंबर 2019

3. अनुसंधान सहायक ( Research Assistant) - उम्मीदवारों को बी.एससी (एग्रीकल्चर) में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही बी.एससी (ऑनर्स) और फ्रूट साइंस में मास्टर डिग्री 65 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

वेतन - 25,000 रुपये प्रति माह

अंतिम तिथि - 08 नवंबर 2019

पल्स टेक्नोलॉजी एजेंट(Pulse Technology Agent)- मैट्रिक स्तर तक पंजाबी के ज्ञान के साथ बीएससी एग्रीकल्चर या फिर एग्रीकल्चर डिप्लोमा में डिग्री होनी चाहिए.

वेतन - 10,000 रुपये प्रति माह

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 11 नवंबर 2019

शोध सहयोगी (Research Associate) - उम्मीदवारों के पास बी.एससी (एग्रीकल्चर) में 60 प्रतिशत अंकों के साथ M.Sc. जैव प्रौद्योगिकी या आणविक जीवविज्ञान या आणविक आनुवंशिकी / जैव सूचना विज्ञान / जेनेटिक्स / प्लांट ब्रीडिंग / प्लांट ब्रीडिंग और जेनेटिक्स में 65 प्रतिशत अंकों के साथ पीएच.डी. में  65 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.

वेतन - 25,000 - 54,000 रुपये प्रति माह

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 7 नवंबर 2019

कार्यकारी निदेशक (Executive Director) - कम से कम 15 वर्ष के अनुभव के साथ कृषि में डॉक्टरेट या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी अनिवार्य है।

वेतन - मानदंडों के अनुसार

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15 नवंबर 2019

प्रगणक (Enumerator)- मैट्रिक तक की योग्यता होने के साथ ही आवेदक कृषक पृष्ठभूमि का हो.

वेतन - 12,000 रुपये प्रति माह

अंतिम तिथि - 7 नवंबर 2019

English Summary: Agriculture recruitment 2019: Bumper recruitments in Agricultural University, apply from this list Published on: 05 November 2019, 06:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News