मुर्गी पालन को लेकर उत्साहित किसानों को अब एक नई नस्ल मिल गई है. दरअसल, किसान अब मुर्गी पालन के बदले बटेर पालन में किस्मत आजमा सकते हैं. बता दें कि अमेरिका से इस जापानी बटेर को भारत लाया गया है. केंद्रीय पक्षी अनुसंधान इज्जत नगर बरेली में यह व्यसायिक रूप ले चुका है. फिलहाल उत्तर प्रदेश और बिहार में इसके प्रति किसानों का रुझान बढने लगा है.
IMD के गलत अनुमान से किसानों को हो रहा नुकसान (Loss to farmers due to wrong estimate of IMD)
मध्य प्रदेश के उज्जैन में किसानों ने मौसम विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. दरअसल, बारिश का बार- बार गलत अनुमान बताकर खेती में नुकसान कराने वाले मौसम विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जता रहें हैं. किसानों का कहना है कि भारत सरकार द्वारा मौसम विभाग की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होनी चाहिए, क्योंकि मौसम विभाग गलत अनुमान बताकर देश के किसानों को धोखा दे रहा है.
कृषि अधिकारी ने तैयार किया इंटीग्रेटेड फार्मिंग मॉडल (Agriculture officer prepared integrated farming model)
केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. इसको लेकर सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं और मॉडल सामने लाए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक है इंटीग्रेडेड फॉर्मिंग, मॉडल जिसे उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के कृषि उपनिदेशक अरविंद मोहन मिश्रा ने विकसित किया है. इस मॉडल के माध्यम से किसान खेत पर कई तरह के कार्य कर न केवल अपनी आय में इजाफा कर सकते हैं. बल्कि लागत को भी काफी हद तक कम कर सकते हैं.
सरकार की पहल पर किसान ने जाहिर की खुशी (Farmer expressed happiness on the initiative of the government)
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की शुरूआत की है. जिस पर राजस्थान के किसान आत्मा राम बिश्नोई ने कृषि जागरण के साथ अपनी खुशी जाहिर की.
किसानों को समर्थन देने लड्डू लेकर पहुंचे चौटाला (Farmer expressed happiness on the initiative of the government)
किसान आंदोलन के दौरान किसानों को समर्थन देने पहुंचे इनेलो प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने सभा की और किसानों को लड्डू भेंट में दिए। चौटाला ने कहा कि सबसे पहले एक किसान हैं, बाकी सब बाद में। इसलिए इनेलो का हर कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा है. साथ ही चौटाला ने कहा ये आंदोलन दिन-ब-दिन मजबूत हो रहा है. इसलिए सरकार को तीनों कानूनों को रद करना पड़ेगा. यह लड़ाई केवल किसानों की नहीं है बल्कि पूरे देश की है.
राजस्थान में स्थापित होंगे 617 एग्रो प्रोजेक्ट (617 agro projects will be set up in rajasthan)
राजस्थान में 617 एग्रो प्रोजेक्ट स्थापित हो रहे हैं जिन पर 1255 करोड़ रूपए का निवेश होगा. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय और कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019 के तहत ये एग्रो प्रोजेक्ट स्थापित होंगे. बता दें राज्य सरकार ने अब तक 338 प्रोजेक्ट पर 119 करोड़ रूपए की सब्सिडी को भी मंजूर दे दी है.
यह खबर भी पढ़ें : बतख पालन कर किसान कमाएं भारी मुनाफा !
नहरी विभाग ने किया छह करोड़ का प्रपोजल तैयार (Canal department prepared a proposal of six crores)
पठानकोट में 16 हजार एकड़ कृषि योग्य भूमि की सिंचाई के लिए नहरी विभाग ने छह करोड़ का प्रपोजल तैयार कर सरकार को भेजा है। इस प्रपोजल को मंजूरी मिलने पर नहर के साथ लगते 80 गांवों के करीब पांच हजार किसानों को फायदा होगा। जिसमें किसान गेहूं और मक्के की फसल उगा पाएंगे.
Share your comments