पूरे भारत के किसान इस समय अपनी मांग को लेकर “गाँव बंद” आंदोलन चला रहे हैं. वहीँ दूसरी ओर नेता जी इस आंदोलन के साथ साथ किसानों का भी मजाक बना रहें हैं. पटना के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने किसान आंदोलन को नाटक का नाम दिया और यह भी कहा कि आंदोलन सिर्फ एक पब्लिक स्टंट है.
आपको बता दें देश भर के किसान 1 से 10 जून तक हड़ताल पर है, इस आंदोलन को “गाँव बंद” का नाम दिया गया है. केंद्र सरकार के 4 साल पूरे कर लेने पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते वक़्त कृषि मंत्री ने ऐसा विवादित बयान दिया.
जब पत्रकारों ने देश में चल रहे किसान आंदोलन के बारे में पूछा तो राधा मोहन सिंह मीडिया में आने के लिए अनोखे काम करने पड़ते हैं। उन्होंने कहा है कि कि देश में 12-14 करोड़ों किसान हैं। हर किसान संगठन में 1000-500 किसान होंगे और इनको मीडिया में आने के लिए अनोखे काम करने पड़ते हैं।
Share your comments