1. Home
  2. ख़बरें

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में 21 दिसंबर को 1 बजे छात्रों से संवाद करेंगे कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एवं परषोत्तम रूपाला

कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में 21 दिसंबर, 2020 को 1 से 2 बजे के बीच भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्रों के साथ संवाद आयोजित किया जायेगा. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) एवं परषोत्तम रूपाला भी शिरकत करेंगे.

विवेक कुमार राय
Agriculture Ministers Tomar,  Choudhary & Rupala will interact with students at ICAR , New Delhi
Agriculture Ministers Tomar, Choudhary & Rupala will interact with students at ICAR , New Delhi

कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में 21 दिसंबर, 2020 को 1 से 2 बजे के बीच भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्रों के साथ संवाद आयोजित किया जायेगा.

इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) एवं परषोत्तम रूपाला भी शिरकत करेंगे.

गौरतलब है दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान कड़ाके की सर्दी में बीते करीब चार हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इनमें ज्यादातर किसान पंजाब और हरियाणा से हैं. किसान संगठनों का यह भी आरोप है कि नए क़ानून की वजह से कृषि क्षेत्र भी पूँजीपतियों या कॉरपोरेट घरानों के हाथों में चला जाएगा और इसका नुक़सान किसानों को होगा.

उनका कहना है कि जिन उत्पादों पर किसानों को MSP नहीं मिलती, उन्हें वो कम दाम पर बेचने को मजबूर हो जाते हैं. प्रदर्शनकारियों को यह डर है कि एफ़सीआई अब राज्य की मंडियों से ख़रीद नहीं कर पाएगा, जिससे एजेंटों और आढ़तियों को क़रीब 2.5% के कमीशन का घाटा होगा. साथ ही राज्य भी अपना 6 प्रतिशत कमीशन खो देगा, जो वो एजेंसी की ख़रीद पर लगाता आया है.

इसी क्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसान भाइयों और बहनों के नाम पत्र भी लिख चुके हैं. लेकिन किसान अभी भी सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच किसानों ने आज एक दिवसीय भूख हड़ताल (Farmers Hunger Strike) का भी ऐलान किया है. दूसरी तरफ सरकार ने किसानों को फिर से बातचीत का न्योता भेजा है.

English Summary: Agriculture Minister Narendra Singh Tomar and Minister of State for Agriculture Kailash Choudhary and Parshottam Rupala will interact with students today Published on: 21 December 2020, 11:58 AM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News