 
            कृषि क्षेत्र में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड जिसे AICL के नाम से भी जाना जाता है, ने मैनेजमेंट ट्रेनी और हिंदी ऑफिसर आदि पदों पर भर्ती निकाली है. इसकी अधिकारिक अधिसूचना भी जारी हो गई है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको AICL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. आपको बता दें कि इनमें मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्तियां एग्रीकल्चर साइंस, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और लीगल सेक्शन में होंगी.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या -30 पद
पदों का नाम (Name of Posts)
- 
मैनेजमेंट ट्रेनी 
- 
हिंदी ऑफिसर 
एग्रीकल्चर साइंस मैनेजमेंट ट्रेनी - इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (कृषि)/बीएससी (बागवानी) या बीई /बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.
इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट ट्रेनी - इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस /आईटी) की डिग्री होना अनिवार्य है.
लीगल सेक्शन - इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट या पीजी डिग्री होनी अनिवार्य है.
अकाउंट्स मैनेजमेंट ट्रेनी - इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम, एमकॉम, चार्टर्ड एकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेट या फिर MBA (फाइनेंस ) होना चाहिए. इस संबंध में अधिक जानकारी पाने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application Fees)
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, EWS वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है, जबकि SC/ST/PH उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 200 रुपये तय किया गया है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसके लिए परीक्षा जनवरी, 2022 में आयोजित की जा सकती है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट aicofindia.com पर जा सकते हैं.
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments