1. Home
  2. ख़बरें

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, मोदी सरकार इस दिशा में बेहतरीन कार्य कर रही है : भागीरथ चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने नई दिल्ली में क्रॉपलाइफ इंडिया के राष्ट्रीय सम्मेलन 2024 को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान इसकी आत्मा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि और किसान कल्याण के लिए बेहतरीन कार्य हो रहे हैं. पीएम-किसान योजना के तहत 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को ₹21,000 करोड़ की धनराशि जारी की गई है.

KJ Staff
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी

नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में क्रॉपलाइफ इंडिया ने राष्ट्रीय सम्मेलन 2024 की मेज़बानी की, जिसमें “भारतीय कृषि के विकास में फसल सुरक्षा उद्योग की भूमिका” पर प्रकाश डाला गया. सम्मेलन में उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और हितधारकों को कृषि उत्पादकता बढ़ाने में नवाचारों, चुनौतियों और फसल संरक्षण के भविष्य पर चर्चा करने के लिए एक साथ लाया गया.

इस सम्मलेन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री मंत्री अर्जुराम मेघवाल, कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, डायरेक्टर- क्रॉप लाइफ इंडिया- डॉ. के.सी.रवि, अनिल कक्कर और अंकुर अग्रवाल भी उपस्थित रहे.

कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और हमारे जीवन का आधार भी है. 140 करोड़ देशवासियों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. किसान कृषि की आत्मा है और उसके प्राण भी हैं.

किसान कृषि की आत्मा है और उसके प्राण भी हैं. इसलिए किसान कल्याण और कृषि के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य हो रहा है. केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने पहले महत्वपूर्ण निर्णय में 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत रुपये 21000 करोड़ की धनराशि जारी की.

English Summary: Agriculture is the backbone of the Indian economy, Modi government is doing great work in this direction: Bhagirath Chaudhary Published on: 25 September 2024, 06:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News