1. Home
  2. ख़बरें

AIF Scheme में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए MP को मिलेगा सम्मान, यहां जानें किसानों के लिए क्यों वरदान है यह योजना?

Agriculture Infrastructure Fund Scheme: मध्य प्रदेश को एआईएफ योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है, जिसके लिए शिवराज सिंह चौहान राज्य को सम्मानित करेंगे. इस योजना का उद्देश्य कृषि अवसंरचना को मजबूत करना है, जिससे किसानों की आय बढ़ाई जा सके. एआईएफ योजना के तहत किसानों और कृषि संगठनों को रियायती ब्याज दर पर लोन मिलता है.

विवेक कुमार राय
Agriculture Infrastructure Fund Scheme
Agriculture Infrastructure Fund Scheme

Agriculture Infrastructure Fund Scheme: मुख्यमंत्री के रूप में ₹1 लाख करोड़ की कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में मध्य प्रदेश को टॉप स्थान दिलाने के बाद, केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान 3 सितंबर, 2024 को होने वाल एक समारोह में राज्य को पुरस्कृत करेंगे. एआईएफ यानी कृषि अवसंरचना कोष के तहत शीर्ष पांच रैंकिंग में अन्य राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन शीर्ष पांच राज्यों की एआईएफ के तहत अब तक स्वीकृत कुल ₹47,889 करोड़ में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

मालूम हो कि एआईएफ योजना 2020 में शुरू की गई थी, जिसके तहत लाभार्थियों को बैंकों से 6 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलता है, जिसके बाद केंद्र द्वारा बैंकों को 3 प्रतिशत सब्सिडी का भुगतान किया जाता है. अब तक, केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश के लिए 9,331 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिसमें कुल ₹11,244 करोड़ का निवेश शामिल है, जिसमें से लाभार्थियों को AIF योजना के तहत रियायती ब्याज दर पर ₹7,404 करोड़ के ऋण की स्वीकृति मिली है. वही 30 नवंबर, 2023 तक, केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के लिए 7,119 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी और लाभार्थियों को ₹5,750 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया था. केंद्र ने महाराष्ट्र के लिए ₹9,225 करोड़ के निवेश के लिए 8,352 परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है, जिनमें से ₹5,195 करोड़ के ऋण की स्वीकृति दी गई है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान को क्रमशः 5,753, 16,680 और 2,587 परियोजनाओं के लिए मंजूरी मिली है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं आखिर कृषि अवसंरचना कोष योजना क्या है? कृषि अवसंरचना कोष योजना से लाभ क्या है? AIF योजना का लाभ कौन उठा सकता है? और AIF योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या-क्या हैं?

कृषि अवसंरचना कोष योजना क्या है? Agriculture Infrastructure Fund Scheme

कृषि अवसंरचना कोष योजना को कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कोल्ड स्टोर, वेयरहाउसिंग, साइलो, पैकिंग यूनिट्स, परख/ग्रेडिंग, लॉजिस्टिक फैसिलिटी, प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर और रिपेनिंग रूम/वैक्सिंग प्लांट आदि स्थापित करना है ताकि फसल कटाई के बाद अच्छे से प्रबंधन किया जा सके.

कृषि अवसंरचना कोष योजना से लाभ क्या है?

कृषि अवसंरचना कोष योजना के तहत लोन लेने पर ब्‍याज में तीन फीसदी छूट मिलती है. वही ब्याज पर यह छूट अधिकतम 7 सालों तक मिलती रहती है यानी दो करोड़ लोन लेने पर 7 सालों तक सालाना 6 लाख रुपये तक की बचत होती रहती है. इस लोन पर सिक्‍योरिटी भी सरकार ही देती है. वही AIF योजना के तहत अधिकतम दो करोड़ तक लोन मिल सकता है. हालांकि, जरूरत के अनुसार और ज्‍यादा और कम लोन लिया जा सकता है.

इसके अलावा किसानों को उचित समय पर उचित कीमत मिलती है. भंडारण की बेहतर सुविधा होने की वजह से फसलों की बर्बादी भी कम होती है. नतीजतन, सालाना होने वाले नुकसान से किसानों को राहत मिलती है और आमदनी में बढ़ोतरी होती है.  

AIF योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

AIF यानी कृषि अवसंरचना कोष योजना का लाभ देश के सभी राज्यों के किसान उठा सकते हैं. इसके अलावा कृषि उपज बाजार समिति/Agricultural Produce Market Committee, एग्री एंटरप्रेन्योर, किसान उत्पादक संगठन/ Farmer Producers Organization,कृषक उपज संगठनों का संघ, संयुक्त दायित्व समूह/Joint Liability Groups, विपणन सहकारी समिति/Marketing Cooperative Society, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, सहकारी समितियों के राष्ट्रीय संघ/ National Federations of Cooperatives, प्राथमिक कृषि ऋण सोसायटी/ Primary Agricultural Credit Society, स्वयं सहायता समूह/ Self Help Group, स्वयं सहायता समूहों के संघ, राज्य की एजेन्सियां/ State Agencies, सहकारी समितियों के राज्य संघ/ State Federations of Cooperatives और स्टार्ट-अप भी लाभ उठा सकते हैं.

AIF योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या-क्या हैं?

  • आवेदन फार्म

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

  • आईडी प्रमाण जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट

  • पते का प्रमाण जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड

    विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर)

  • मूल स्वामित्व विलेख, गृह/संपत्ति कर भुगतान रसीदें. बैंक के मौजूदा निर्देशों के अनुसार शीर्षक जांच रिपोर्ट (टीआईआर)

  • मंजूरी के अनुसार कोई अन्य दस्तावेज

AIF योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक सबसे पहले www.agriinfra.dac.gov.in पर विजिट कर आवेदन करें.

  • दो दिनों के भीतर आवेदक के पास कृषि मंत्रालय द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा.

  • इसके बाद आगे की जरूरी फॉर्मेलिटी पूरा करने के लिए अपने बैंक से संपर्क करें.

  • आपका आवेदन ऑटोमेटिक आप द्वारा फार्म में भरे गए बैंक में चला जाता है.

  • बैंक द्वारा वेरिफिकेशन होने के बाद, आपके फोन पर मैसेज द्वारा पूरी जानकारी मिल जाएगी.

  • फिर 60 दिनों के भीतर बैंक द्वारा लोन प्रोसेस हो जाएगा.

English Summary: Agriculture Infrastructure Fund Scheme: Objective, Benefits, Eligibility and Application Process in Hindi Published on: 03 September 2024, 11:58 AM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News