प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि और संबंधित क्षेत्रों में भारत और फिलिपींस के बीच समझौता ज्ञापन (एमयूओ) पर हस्ताक्षर को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इस एमओयू से कृषि के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग में सुधार आएगा और यह दोनों देशों के लिए परस्पर लाभकारी होगा।
इससे दोनों देशों के बीच सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों को समझने में बढ़ावा मिलेगा और इससे बेहतर उत्पादकता के साथ-साथ उन्नत वैश्विक बाजार तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी। इस एमओयू में धान उत्पादन और प्रसंस्करण, बहुफसली प्रणाली, शुष्क भूमि खेती प्रणाली, जैविक खेती, सॉलिड और जल अनुरक्षण एवं प्रबंधन, मृदा की उर्वरकता, रेशम कीट पालन, कृषि वानिकी, पशुधन सुधार आदि क्षेत्रों में सहयोग के लिए प्रावधान किया गया है।
इस एमओयू में संयुक्त कार्यदल के गठन का प्रावधान है जिसमें समान संख्या में प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस संयुक्त कार्यदल की प्रत्येक दो वर्षों में एक बैठक होगी, जो बारी-बारी से फिलीपींस और भारत में आयोजित की जाएगी।
Share your comments