केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना को बीमा कम्पनियों के लिए उपहार बताने को सिरे से ख़ारिज किया है |उन्होंने कहा कि इसमें फसल नुक्सान की स्तिथि में किसानों को पर्याप्त हर्जाना सुनिश्चित किया गया है साथ ही सांगत फसल जोखिम प्रबंधन और केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा बीमा कंपनियों की निरंतर निगरानी की वयवस्था भी की गई है |कृषि मंत्री ने कहा की समग्र जोखिम कवरेज के लिए नाम मात्र प्रीमियम चूका रहे हैं |यह बात सही नहीं है कि इससे केवल निजी बीमा कम्पनियाँ लाभान्वित हो रही है |प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना को बीमांकित आधार पर कार्यान्वित किया जा रहा है |बीमा कंपनियों का चयन राज्य एवं संघ राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी बोली प्रक्रिया से किया जाना है |उन्होंने कहा,किन राज्यों में फसलों या उत्पादों का बीमा होना है,यह राज्य सरकार को तय करना है|
Share your comments