केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 1,134 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद अब देश में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 7,026 हो गए हैं.
छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक मौत के साथ कुल मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई है. दैनिक सकारात्मकता 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 0.98 प्रतिशत दर्ज की गई है.
मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का दर 0.02 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है. कोविड मामले की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,98,118) दर्ज की गई है.
सरकारी आकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,03,831 परीक्षणों के साथ अब तक कोविड की जांच के लिए कुल 92.05 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं. बीमारी से उभरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,60,279 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. अब तक देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल कोविड टीके की संख्या 220 करोड़ दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली और अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोविड के मामले, जानिए लेटेस्ट अपडेट
दिल्ली में मंगलवार को कुल 1,423 परीक्षण किए गए जिसमें कोविड -19 अस्पतालों में 7,984 बिस्तरों में से केवल 17 पर कोविड मरीजों को भर्ती करा गया और 179 मरीजों को घर में रहने को कहा गया. आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या कुल 209 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के अस्पतालों में कोविड के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा के रोगों के लिए भी तैयारी की गई है. दिल्ली सरकार हर स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.
Share your comments