Achinta Sheuli Gold Medal: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ी लगातार अपना दम दिखा रहे हैं. यही वजह है कि इतने कम समय में ही भारत ने तीन स्वर्ण पदक (3rd Gold Medal) अपने नाम कर लिया है. जी हां, अब अचिंता शेउली ने तीसरा गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. 20 वर्षीय अचिंता शेउली ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.
अचिंता शेउली ने कुल 313 किलो वजन उठाकर जीता गोल्ड मेडल
अचिंता शेउली ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए कुल 313 किग्रा भार उठाया. दरअसल, अचिंता शेउली ने पहली बार स्नैच राउंड में 143 किग्रा भार उठाकर खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा है. इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किग्रा भार उठाकर जीतने में कामयाब रहें. ऐसे में देखें, तो उन्होंने कुल 313 किग्रा वजन उठाकर अपने नाम गोल्ड मेडल किया है.
ये भी पढ़ें: 2ND Gold Medal: भारत को मिला दूसरा गोल्ड, जेरेमी लालरिननुंगा ने किया वेटलिफ्टिंग में कमाल
CWG 2022 में अब तक भारत ने जीते तीन गोल्ड मेडल
इससे पहले स्टार वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुषों के 67 किग्रा वेटलिफ्टिंग में देश के लिए दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने 300 किग्रा संयुक्त वेटलिफ्टिंग में एक नया खेल रिकॉर्ड बनाया. वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल मीराबाई चानू ने दिलाया. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में कुल 201 किलो का वजन उठाकर पहला स्वर्ण पदक भारत के नाम किया.
CWG 2022 में भारत के नाम अब तक कुल छह मेडल
Common wealth Games 2022 में भारत ने अब तक कुल छह मेडल अपने नाम किया है, लेकिन इसकी सबसे खास बात ये है कि अभी तक भारत को इस साल जितने भी मेडल मिले हैं, वो वेटलिफ्टरों में ही मिले हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक भारत ने जहां तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किया हैं, तो वहीं 2 सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम दर्ज किया है.
संकेत महादेव सरगर और बिंदियारानी देवी ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. वहीं गुरुराजा पुजारी गेम्स की रेस में आगे निकलकर भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में कामयाब रहे.
Share your comments