1. Home
  2. ख़बरें

ACE और SBI ने किया MOU, कंबाइन हार्वेस्टर के लिए अब आसानी से मिलेगा किसानों को लोन

आज ACE एग्रीडिविजन के विभिन्न विशेषज्ञों ने डबचिक टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, होडल, हरियाणा में अपने उत्पादों को लेकर प्रदर्शनी लगाई और साथ ही ACE ने SBI के साथ एक MOU भी किया.

लोकेश निरवाल
ACE ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई
ACE ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई

ACE एग्रीडिविजन के विभिन्न विशेषज्ञों ने 22 नवंबर, 2023 के दिन डबचिक टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, होडल, हरियाणा/ Dabchick Tourist Complex, Hodal, Haryana में अपने उत्पादों की एक बेहतरीन श्रृंखला का प्रदर्शन किया और साथ ही उनकी विशेषताओं के बारे में भी जानकारी साझा की. इस दौरान एसीई एग्रीडिविजन ने एक ग्राहक सह वित्तीय बैठक का भी आयोजन किया जहां उन्होंने किसानों को भविष्य की कई परियोजनाओं के लिए वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए एसबीआई टीम के साथ MOU किया.

इस उत्पाद प्रदर्शन कार्यक्रम में ACE एग्रीडिविजन के सीओओ अशोक अनंतरामन और एसबीआई के डीजीएम राजीव रतन श्रीवास्तव के बीच वित्तीय मामलों पर भी चर्चा की गई. ऐसे में आइए जानते हैं कि ACE के इस कार्यक्रम में क्या कुछ खास रहा-

SBI ने ACE के साथ किया MOU साइन

ACE के इस कार्यक्रम में राजीव रतन श्रीवास्तव DGM, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, दिल्ली ने ACE के साथ एक MOU किया है. इस MOU के अंतर्गत ACE के डीलर्स के पास जो भी कंबाइन हार्वेस्टर के लिए आवेदन आते हैं, उन्हें वह हमें यानी की ACE पोर्टल के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को देंगे. जिससे बैंक 10 दिनों के अंदर किसानों को वित्तीय सहायता यानी की ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाकर कंबाइन हार्वेस्टर की मशीन खरीद में मदद कर सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हमने किसानों को बैंक व सरकार की कई सरकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि देश के किसानों की सभी तरह की परेशानी को बैंक के द्वारा दूर किया जाए.

वहीं, विनोद कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक ने कहा कि पलवल, कोडल, कौशीकला के जितने भी किसान सो आग्रह किया है कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़कर अपनी वित्तिय आवश्यकता को पूरा करें.

ये भी पढ़ें: ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023’ को मिला धानुका एग्रीटेक लिमिटेड का सहयोग, अपने नाम की Co-Sponsor

यह कार्यक्रम किसानों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा करने और संभावित समाधान तलाशने के एक संवाद सत्र के साथ संपन्न हुआ.

English Summary: ACE SBI sign MoU for combine harvesters to provide easy loans to farmers sbi bank Published on: 22 November 2023, 10:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News