ACE एग्रीडिविजन के विभिन्न विशेषज्ञों ने 22 नवंबर, 2023 के दिन डबचिक टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, होडल, हरियाणा/ Dabchick Tourist Complex, Hodal, Haryana में अपने उत्पादों की एक बेहतरीन श्रृंखला का प्रदर्शन किया और साथ ही उनकी विशेषताओं के बारे में भी जानकारी साझा की. इस दौरान एसीई एग्रीडिविजन ने एक ग्राहक सह वित्तीय बैठक का भी आयोजन किया जहां उन्होंने किसानों को भविष्य की कई परियोजनाओं के लिए वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए एसबीआई टीम के साथ MOU किया.
इस उत्पाद प्रदर्शन कार्यक्रम में ACE एग्रीडिविजन के सीओओ अशोक अनंतरामन और एसबीआई के डीजीएम राजीव रतन श्रीवास्तव के बीच वित्तीय मामलों पर भी चर्चा की गई. ऐसे में आइए जानते हैं कि ACE के इस कार्यक्रम में क्या कुछ खास रहा-
SBI ने ACE के साथ किया MOU साइन
ACE के इस कार्यक्रम में राजीव रतन श्रीवास्तव DGM, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, दिल्ली ने ACE के साथ एक MOU किया है. इस MOU के अंतर्गत ACE के डीलर्स के पास जो भी कंबाइन हार्वेस्टर के लिए आवेदन आते हैं, उन्हें वह हमें यानी की ACE पोर्टल के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को देंगे. जिससे बैंक 10 दिनों के अंदर किसानों को वित्तीय सहायता यानी की ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाकर कंबाइन हार्वेस्टर की मशीन खरीद में मदद कर सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हमने किसानों को बैंक व सरकार की कई सरकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि देश के किसानों की सभी तरह की परेशानी को बैंक के द्वारा दूर किया जाए.
वहीं, विनोद कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक ने कहा कि पलवल, कोडल, कौशीकला के जितने भी किसान सो आग्रह किया है कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़कर अपनी वित्तिय आवश्यकता को पूरा करें.
ये भी पढ़ें: ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स 2023’ को मिला धानुका एग्रीटेक लिमिटेड का सहयोग, अपने नाम की Co-Sponsor
यह कार्यक्रम किसानों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा करने और संभावित समाधान तलाशने के एक संवाद सत्र के साथ संपन्न हुआ.
Share your comments