अगर आप एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करना चाहते हैं तो विभाग ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. एएआई ने जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए अप्लाई करना होगा. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना है. आइए उनके बारे में जानें.
कई चरणों को पास करने के बाद मिलेगी नौकरी
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कई सारे प्रोसेस के बाद किया जाएगा. सबसे पहले ऑनलाइन एक्जाम होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस किया जाएगा। फिर उम्मीदवार का इंटरव्यू होगा. इसके बाद बैकग्राउंड वेरिफिकेशन होगा और अंतिम में साइकोएक्टिव पदार्थों की जांच की जाएगी. सभी चरणों को पास करने के बाद उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी. परीक्षा की तारीख कुछ दिन बाद घोषित की जाएगी. हालांकि, आवेदन लिंक अभी तक ऐक्टिव नहीं हुए हैं. इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त 2023 से शुरू होगा। फॉर्म भरने का अंतिम दिन 4 सितंबर 2023 है.
यह भी पढ़ें- 10वीं पास युवाओं के लिए झारखंड सरकार में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 3 अगस्त से पहले करें अप्लाई
इतने पद पर वैकेंसी
एएआई ने कुल 342 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. जूनियर और सीनियर असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए उम्र की सीमा 30 वर्ष रखी गई है. इसके अलावा, जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर अप्लाई करने के लिए उम्र 27 साल होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता, पद के अनुसार अलग-अलग है. जिसकी डिटेल आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस के माध्यम से जारी की गई है.
बीकॉम, इंजीनियरिंग, एमबीए, लॉ और आईसीडब्ल्यूए कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस जॉब से संबंधित अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Share your comments