1. Home
  2. ख़बरें

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में पिता/पति का नाम अनिवार्य नहीं? जानें सोशल मीडिया पर वायरल दावे की सच्चाई

आधार कार्ड को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अभी तक आधार कार्ड पर पिता या पति का नाम जरुरी होता था. लेकिन अब ये नियम चेंज कर दिया गया है.

KJ Staff
aadhar card update
आधार कार्ड को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने (Image source - AI generate)

भारत में हर किसी की पहचान सिर्फ आधार कार्ड से होती है. अगर किसी भी नागरिक का आधार कार्ड नहीं बना हो तो वह किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगा. 12 अंकों के इस पहचान संख्या वाले कार्ड का इस्तेमाल सैंकड़ों सेवाओं को पाने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है और इसी कार्ड को लेकर कोई भी अपडेट आती है तो वह लोगों के बीच में बड़ा विषय बन जाता है. ऐसी ही आधार से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

सोशल मीडिया वायरल दावा

अभी हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने आधार कार्ड से जुड़ी एक जानकारी शेयर की गयी जिसके तहत उसमे ये नजर आ रहा था की अब आधार कार्ड में पिता या पति के नाम की जरुरत नहीं होगी. साथ ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने स्क्रीनशॉट और वीडियो शेयर करते हुए कहा कि UIDAI ने अब पति या पिता के नाम का कॉलम हटा दिया है.

क्या है सच?

जब इस वायरल खबर की जांच की गई, तो पता चला कि यह पूरी तरह फर्जी है. पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि UIDAI ने इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इस तरह की कोई जानकारी मौजूद नहीं है. जब हेल्पलाइन पर संपर्क किया गया, तो अधिकारियों ने साफ कहा कि ऐसा कोई बदलाव लागू नहीं हुआ है और इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है.

UIDAI ने क्या कहां?

इस खबर का हवाला देते हुए UIDAI ने जानकारी दी आधार कार्ड “केयर ऑफ” (सी/ओ) कॉलम ऑप्‍शनल है. इस ऑप्‍शन में व्यक्ति चाहे तो विकल्प खाली छोड़ सकता है या फिर व्यक्ति अपने कागजों में अपने माता, पिता या जीवनसाथी का नाम जोड़ सकते हैं, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है. मतलब ये कॉलम हटाया नहीं गया है, बल्कि इसको ऑप्‍शनल कर दिया गया है.

English Summary: Aadhaar card update Major change know all information Published on: 25 October 2025, 03:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News