झारखंड के किसानों को अब सिंचाई के लिए बिजली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और ना ही उन्हें पेट्रोल डीजल खर्च करना पढ़ेगा. क्योंकि राज्य सरकार की तरफ से के 7940 किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे. आपको बता दें सोलर पंप लगाने के लिए एजेंसियों का निर्धारण हो चुका है.
ड्रोन से हो रहा है फर्टिलाइजर का छिड़काव
खेती में नई तकनीक हमेशा से किसानों के लिए फायदेमंद रहती है, एक ऐसी ही खास तकनीक महाराष्ट्र के सांगली जिले की है जहां प्रतीक पाटिल ने ड्रोन के माध्यम से फसल में फर्टिलाइजर का छिड़काव किया है बता दें प्रतीक की इस तकनीक को सांगली की राजाराम बापू शुगर फैक्ट्री ने अपनाया. जिससे किसानों को फायदा हो रहा है साथ ही उनके समय की भी बचत हो रही है.
कृषि जागरण की टीम ने प्रगतिशील किसानों से की चर्चा
कृषि जागरण की टीम ने आज राजस्थान के जयपुर के ग्रमीण क्षेत्रों में visit किया जहां उन्होंने ग्रमीण स्तर पर छोटे व सीमांत और साथ ही प्रगतिशील किसानों से बातचीत कर कृषि से जुड़ी उनकी समस्या जानने की कोशिश की और साथ ही उन्हें खेती से जुड़ी और सरकारी योजनाओं से संबधित जानकारीयों के बारे में भी जागरुक किया.
सेब की खेती के लिए सरकार का नया प्लान
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा वर्च्युअल रुप में सेब महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि सेब व कश्मीर एक-दूसरे के पर्याय है, यह मुख्य फसल है और यह महत्वपूर्ण आयोजन यहां के सेब उत्पादकों व अन्य हितधारकों को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के कुशल नेतृत्व में एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करेगा.
सरकार के फैसले से असमंजस में तेलंगाना के किसान
तेलंगाना सरकार के एक फैसले से राज्य के किसान असमंजस में हैं. दरअसल, राज्य सरकार ने रबी सीजन में धान की खेती करने पर सख्त पाबंदी लगा दी है. धान के बीज बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं और यह फैसला उस वक्त लिया गया, जब धान की खेती का काम शुरू ही होने वाला था और किसान इसकी सारी तैयारियां कर चुके थे, इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अब आखिर करें तो करें क्या?
किसानों की जिंदगी बदल रही ‘जोहार परियोजना’
जोहार परियोजना के जरिये झारखंड़ के मुरहू प्रखंड के अलग-अलग गांवों में 43 सोलर लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम लगाने के लिए प्रस्ताव दिया गया हैं. जिनमें से 42 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जहां किसान सिंचाई कर रहे हैं. इससे लगभग 6 सौं 25 से अधिक किसानो प्रत्यक्ष रुप से जुड़े हुए हैं.
डीएपी में हुई कमी से बीज भंडार पर पड़ा छापा
हरियाणा में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिलने की शिकायतों के बीच मंडी अटेली में सीएम फ्लाइंग टीम और खुफिया विभाग के संयुक्त दल ने एक बीज भंडार पर छापा मारा. न्यू यादव बीज भंडार पर यूरिया के 198 बैग स्टॉक से ज्यादा पाए गए. फिलहाल कृषि विभाग की ओर से मिली शिकायत पर स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट हुई है.
ठंड़ में होगा इजाफा: IMD
दिल्ली-एनसीआर में ठंड धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. इस बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड़ में और इजाफा देखने को मिल सकता है, तो वहीं दिल्ली-एनसीआर में हल्की धुंध भी छाई रहेगी.
Share your comments