किसान कर्ज माफ़ी का मुद्दा एक ज्वलंत मुद्दा है, इस पर काफी समय से राजनीती हो रही है. फिलहाल पंजाब सरकार ने इस पर कुछ कदम उठाये. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले भी घोषणा की थी, कि पंजाब के किसानों का कर्ज माफ़ किया जाएगा. कैप्टन सरकार में 100 से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं, जिसके बाद पंजाब सरकार विपक्ष के निशाने पर है.
पंजाब सरकार अपना वादा पूरा करते हुए पहले चरण में 6.40 लाख किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने के लिए सूचना जारी कर चुकी है. सहकारी व निजी बैंकों से लगभग 10.22 लाख किसानों ने कर्ज लिया हुआ है. 15 नवम्बर तक इन 6.40 लाख किसानों के कर्ज माफ़ कर दिए जायेंगे.
सरकार ने इन किसानों की सूची कर सहकारी बैंको को सौप दी है. जिन किसानों ने सहकारी बैंको से कर्ज लिया था पहले चरण में उनके ही क़र्ज़ माफ़ किए जाएंगे. इसके दूसरे चरण में उन किसानों के कर्ज माफ़ किये जाएंगे जिन्होंने निजी बैंको से कर्ज लिए है.
-इमरान खान
Share your comments