1. Home
  2. ख़बरें

अब मेंथा की खेती के लिए मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

भारत में औषधि का उपयोग बहुत पुराने समय से होता आ रहा है, क्योंकि औषधि में वो ताकत होती है, जो बीमारियों को जड़ से खतम कर देती है. इस वजह से औषधीय पौधों की खेती (Cultivation Of Medicinal Plants ) करना किसानों के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. औषधि पौधों में मेंथा (Mentha) बहुत ख़ास माना जाता है.

स्वाति राव
मेंथा की खेती  पर पायें अनुदान
मेंथा की खेती पर पायें अनुदान

भारत में औषधि का उपयोग बहुत पुराने समय से होता आ रहा है, क्योंकि औषधि में वो ताकत होती है, जो बीमारियों को जड़ से खतम कर देती है. इस वजह से औषधीय पौधों की खेती (Cultivation Of Medicinal Plants ) करना किसानों के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. औषधि पौधों में मेंथा (Mentha) बहुत ख़ास माना जाता है.

इसका दवा से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट और खाने-पीने की चीजों में इस्तेमाल किया जाता है, जिस वजह से इसकी खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है.

ऐसे में मेंथा की खेती (Mentha cultivation) करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि बिहार के भागलपुर खगड़िया जिले में मेंथा की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने किसानों को अनुदान राशि देने की पहल की है. जिससे अब राज्य में मेंथा की खेती का रकबा बढ़ेगा और किसानों को दोगुना लाभ प्राप्त होगा.

कितना अनुदान दिया जायेगा (How Much Grant Will Be Given?)

मेंथा की  खेती के लिए राज्य सरकार की तरफ से किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान (50 percent grant) दिया जायेगा. इनता ही नहीं, मेंथा से तेल निकालने के लिए संयंत्र लगाने में भी किसानों अनुदान का लाभ दिया जायेगा.

इसे पढ़ें - इस औषधीय पौधे की खेती करने से होगी लाखों में कमाई!

सरकार की इस पहल मेंथा यानि पिपरमेंट की खेती में दिया जा रहा अनुदान किसानों की किस्मत बदल सकती है. किसान एक एकड़ में फसल उपजाकर लगभग एक लाख रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. यह उनकी आय बढ़ाने के लिए नई तकनीक है.

मेंथा की खेती के फायदे (Benefits Of Mentha Cultivation)

  • इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिस वजह से इसका निर्यात बाहर राज्यों में और विदेशो में भी होता है.

  • इसकी खेती में कम लागत लगती है.

  • एक हेक्टेयर की मेंथा खेती में एकबार की कटाई में मेंथा के पत्तियों से 100 से 110 लीटर तक अर्क निकलता है, यह अर्क बाज़ार  में 1300 से 1600 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकता है जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा प्राप्त होता है.  

English Summary: 50 percent subsidy will be given for the cultivation of mentha, the amount of mentha will increase Published on: 22 January 2022, 05:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News