1. Home
  2. ख़बरें

राजस्थान में सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था के लिए खर्च होंगे 463 करोड़, मिली मंजूरी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों की सुविधा के लिए 463 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके अंतर्गत डिग्गी, फार्म पौण्ड एवं सिंचाई पाइपलाइन आदि कार्य को पूरा किया जाएगा.

लोकेश निरवाल
सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था का होगा सुदृढ़ीकरण
सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था का होगा सुदृढ़ीकरण

राजस्थान सरकार प्रदेश के किसान भाइयों को संबल पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इसी के चलते बीते कुछ महीनों से राज्य सरकार प्रदेश में अपनी सभी योजनाओं पर काम कर लोगों की मदद कर रही है. हाल ही में सरकार ने आम जनता के लिए CNG और PNG की कीमतों (CNG and PNG prices) में भी भारी गिरावट की है. इतना ही नहीं प्रदेश के लिए सरकार आए-दिन कुछ न कुछ नया कर रही है. इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था (Micro Irrigation System) को अधिक सुदृढ़ बनाने का निर्णय लिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने प्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु डिग्गी, फार्म पौण्ड एवं सिंचाई पाइपलाइन आदि कार्यों के लिए 463 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और साथ ही सरकार ने अधिकारीयों यह निर्देश भी दिया हैं कि इस परियोजना पर जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए.

किन्हें मिलेगा सरकार से अनुदान

अगर आप राजस्थान के नागरिक हैं, आप इस सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था का लाभ (Benefits of Micro Irrigation System) उठा सकते हैं. जैसा कि आपको ऊपर बताया गया कि प्रदेश में किसानों की मदद के लिए सरकार डिग्गी, फार्म पौण्ड एवं सिंचाई पाइपलाइन से जुड़े कार्य के लिए करीब 463 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है. इतना ही नहीं सरकार ने यह भी बताया है कि इस सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था के अंतर्गत एससी, एसटी के गैर लघु-सीमांत किसान भाइयों को लगभग 10 प्रतिशत से अतिरिक्त अनुदान की सहायता की जाएगी.

बता दें कि इस संदर्भ में राजस्थान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट CMO Rajasthan पर भी जानकारी दी है, ताकि प्रदेश की यह व्यवस्था हर एक किसान भाइयों को पता चल सके.

कृषकों की संख्या बढ़ाकर किया 50 हजार

इसके अलावा आने वाले 2 सालों में फार्म पौण्ड निर्माण के लिए करीब 30 हजार किसानों को लाभान्वित की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. इस बार सरकार का यह लक्ष्य होगा कि फार्म पौण्ड निर्माण (Farm Pound Construction) के लिए कृषकों की संख्या लगभग 50 हजार तक कर दिया है.

अधिक जानकारी के लिए आप राज्य सरकार की वेब साइट पर भी जा सकते हैं.

English Summary: 463 crore will be spent for micro irrigation system in Rajasthan approval received Published on: 11 April 2023, 03:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News