राजस्थान सरकार प्रदेश के किसान भाइयों को संबल पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इसी के चलते बीते कुछ महीनों से राज्य सरकार प्रदेश में अपनी सभी योजनाओं पर काम कर लोगों की मदद कर रही है. हाल ही में सरकार ने आम जनता के लिए CNG और PNG की कीमतों (CNG and PNG prices) में भी भारी गिरावट की है. इतना ही नहीं प्रदेश के लिए सरकार आए-दिन कुछ न कुछ नया कर रही है. इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था (Micro Irrigation System) को अधिक सुदृढ़ बनाने का निर्णय लिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने प्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु डिग्गी, फार्म पौण्ड एवं सिंचाई पाइपलाइन आदि कार्यों के लिए 463 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और साथ ही सरकार ने अधिकारीयों यह निर्देश भी दिया हैं कि इस परियोजना पर जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए.
किन्हें मिलेगा सरकार से अनुदान
अगर आप राजस्थान के नागरिक हैं, आप इस सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था का लाभ (Benefits of Micro Irrigation System) उठा सकते हैं. जैसा कि आपको ऊपर बताया गया कि प्रदेश में किसानों की मदद के लिए सरकार डिग्गी, फार्म पौण्ड एवं सिंचाई पाइपलाइन से जुड़े कार्य के लिए करीब 463 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है. इतना ही नहीं सरकार ने यह भी बताया है कि इस सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था के अंतर्गत एससी, एसटी के गैर लघु-सीमांत किसान भाइयों को लगभग 10 प्रतिशत से अतिरिक्त अनुदान की सहायता की जाएगी.
बता दें कि इस संदर्भ में राजस्थान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट CMO Rajasthan पर भी जानकारी दी है, ताकि प्रदेश की यह व्यवस्था हर एक किसान भाइयों को पता चल सके.
प्रदेश के किसानों को संबल देने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 ने प्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु डिग्गी, फार्म पौण्ड एवं सिंचाई पाइपलाइन आदि कार्यों के लिए लगभग 463 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. pic.twitter.com/Hoz3A23qGh
— CMO Rajasthan (@RajCMO) April 9, 2023
कृषकों की संख्या बढ़ाकर किया 50 हजार
इसके अलावा आने वाले 2 सालों में फार्म पौण्ड निर्माण के लिए करीब 30 हजार किसानों को लाभान्वित की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. इस बार सरकार का यह लक्ष्य होगा कि फार्म पौण्ड निर्माण (Farm Pound Construction) के लिए कृषकों की संख्या लगभग 50 हजार तक कर दिया है.
अधिक जानकारी के लिए आप राज्य सरकार की वेब साइट पर भी जा सकते हैं.
Share your comments