Andhra Pradesh: आपने 100, 200 रुपये तक की बिकने वाली मछलियों को तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने ऐसी भी मछली का नाम सुना है जिसकी बाजार में कीमत दो से तीन लाख रुपये तक है. आंध्र प्रदेश के समुंद्री तट पर एक ऐसी ही मछली पकड़ी गई है जिसका बाजार में रेट 2.10 लाख रुपये है.
आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले के समुद्री तट पर एक मछुआरे को कचिरी नाम की मछली मिली. जिसका वजन 26 किलोग्राम बताया जा रहा है. इस मछुआरे ने इससे पहले भी कई मछलियां पकड़ी थीं, लेकिन इस एक कचिरी मछली ने उसे रातो-रात लखपति बना दिया. आपको बता दें कि इस मछली का उपयोग दवा बनाने में बहुत बड़े स्तर पर किया जाता है और यह बहुत ही असाधारण किस्म की मछली होती है.
इस मछली को पकड़ने के बाद लोकल बाजार में इसकी बोली लगाई गई. इस बोली में राज्य के कई बड़े व्यापारियों ने हिस्सा लिया और देखते-देखते कचिरी मछली का दाम 2.10 लाख रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से प्रति किलो मछली का भाव जोड़ें तो कचिरी मछली आठ हजार रुपये प्रति किलो के रेट से बाजार में बेची गई. कचिरी मछली ने इस मछुआरे की जिंदगी बदल दी.
कचिरी मछली दिखने में काली चित्तीदार होती है, जो क्रोकर प्रजाति की है. यह दिखावट में भले ही बदरंग हो, लेकिन बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपयों की है. यही वजह है कि इसे सुनहरी मछली या गोल्डन फिश के नाम से भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ेंः मछुआरे ने पकड़ी दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की मछली, वजन 300 किलो और लंबाई 13 फीट
Share your comments