अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज यानि 12 फरवरी को कच्चे तेल की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला. लेकिन भारत की तेल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी की हैं, जिसमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र को लेकर तेल की कीमतों में हल्का उछाल देखा गया है.
इन राज्यों में बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत
हर सुबह की तरह आज भी पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी की गईं, जिसमें हिमाचल प्रदेश में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे का इजाफा किया गया, अब नई कीमत 95.88 रुपए प्रति लीटर है. डीजल की कीमत 85.12 रुपए प्रति लीटर हो गई. जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे से अधिक का इजाफा देखा गया, जिसके बाद यहां पेट्रोल 101.35 रुपए और डीजल 86.44 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी तेल की कीमतों में हल्का इजाफा देखने को मिला है. हालांकि पंजाब में पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे और डीजल में 23 पैसे की कमी देखी गई है और दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम में 35 पैसे और 32 पैसे की कमी आई है.
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
राजधानी दिल्ली में आज 12 फरवरी को पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल का भाव 94.27 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और पेट्रोल 106.03 रुपए की दर से बेचा जा रहा है. साथ ही चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
12 फरवरी पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर |
पेट्रोल प्रति लीटर |
डीजल प्रति लीटर |
नोएडा |
96.65 रुपए |
89.82 रुपए |
गाजियाबाद |
96.58 रुपए |
89.75 रुपए |
लखनऊ |
96.44 रुपए |
89.64 रुपए |
पटना |
107.24 रुपए |
94.04 रुपए |
पोर्टब्लेयर |
84.10 रुपए |
79.74 रुपए |
बैंगलोर |
101.94 रुपए |
87.89रुपए |
अहमदाबाद |
96.63 रुपए |
92.38 रुपए |
हैदराबाद |
109.66 रुपए |
97.82 रुपए |
यह भी पढ़ें: Okaya Electric Scooter: ओकाया ने लॉन्च किया Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 1 लाख रुपए से शुरू
बता दें कि आज यानि 12 फरवरी को WTI क्रूड 79.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड 86.39 डॉलर पर आ गया है.
Share your comments