अगस्त का महीना त्योहारों का है. अभी रक्षाबंधन का त्योहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया. 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इसके बाद 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा.
कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं को तोहफा दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मथुरा के लिए 10 अतिरिक्त बसें चलाने का ऐलान किया है.
आपको बता दें कि यूपी के मोरना डिपो में कुछ 144 बसें हैं. इस डिपो से पड़ोसी राज्यों व शहरों के लिए बस का परिचालन है. यहां से मथुरा, बिजनौर, हरिद्वार, देहरादून, लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ, हाथरस, समेत कई अन्य शहरों के लिए बसें चलती हैं.
मोरना डिपो के अधिकारियों की मानें तो कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मथुरा के लिए बसों के परिचालन में बढ़ोतरी की जाएगी. अभी मथुरा के लिए कुल 15 बसें चलती हैं, जिसमें 3 बस ऐसी हैं जिनका रूट मथुरा से होते हुए आगरा के लिए डायवर्ट हो जाता है. इसके साथ ही 3 बसें वृंदावन के लिए जाती हैं और 1 गोवर्धन पर्वत के लिए रवाना होती है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या में और वृद्धी की जा सकती है.
18 व 19 अगस्त को मिलेगी सुविधा
अधिकारियों की मानें तो 18 व 19 अगस्त को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दो दिनों तक बसों की यह अतिरिक्त सेवा जारी रहेंगी. इसी उपलक्ष्य में हर 30 मिनट की अवधि के दौरान मथुरा के लिए बस परिचालन उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें : जानें क्या है तिरंगे के अशोक चक्र का महत्व और इससे जुड़ी ख़ास बातें
इसके अलावा कुछ बसों का परिचालन गाजियाबाद को कौशांबी के लिए भी चालू होगा. मोरना डिपो से बसें रवाना होकर कौशांबी डिपो से यात्रियों को लेकर फिर मथुरा के लिए रवाना होंगी.
Share your comments