VST Tractor Sales Report: ट्रैक्टर निर्माता कंपनी वीएसटी टैक्टर्स की नवंबर 2023 की सेल्स रिपोर्ट जारी हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार इस बार वीएसटी की सेल में गिरावट आई है. ये गिरावट 19.13 प्रतिशत की है. कंपनी द्वारा बीएसई को दी गई सालाना रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने नवंबर 2023 के लिए पावर टिलर की बिक्री में 11.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने नवंबर 2023 में पावर टिलर की 1,801 यूनिट्स बेची, जो नवंबर 2022 में 2045 यूनिट्स थीं.
22 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
हालांकि, कंपनी ने नवंबर 2023 तक अपने साल-दर-साल के बिक्री डेटा में वृद्धि दर्ज की है. नवंबर 2023 तक कंपनी 22,875 यूनिट्स बेच चुकी है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान बेची गई 21,393 इकाइयों की तुलना में 6.9 प्रतिशत अधिक हैं.
ट्रैक्टरों की सेल में भारी गिरावट
कंपनी के ट्रैक्टरों की सेल में भरी गिरावट आई है. नवंबर 2023 में कंपनी ने 295 ट्रैक्टर बेचे हैं. जबकि, नवंबर 2022 में बेचे गए ट्रैक्टरों की संख्या 547 थी. इस नवंबर सेल में 46 प्रतिशत तक की कमी आई है. ट्रैक्टरों के लिए साल-दर-साल बिक्री भी 20.20 प्रतिशत कम रही है. अब तक टैक्टर की 3,508 यूनिट्स की ब्रिकी है, जो पिछले वित्त वर्ष में 4,396 यूनिट्स थी.
बता दें कि वीएसटी एक ट्रैक्टर और कृषि उपकरण निर्माता कंपनी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड की स्थापना 1967 में वीएसटी समूह की कंपनियों द्वारा की गई थी. कंपनी का मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एमएचआई) और मित्सुबिशी शोजी कैशा, जापान के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता है.
Share your comments