VST 939 DI Tractor: खेती के काम करने के लिए कई प्रकार के कृषि उपकरणों का उपयोग किया जाता है, इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक छोटे ट्रैक्टर के साथ भी खेती के कई बड़े कामों को आसानी से पूरा कर सकता है, ट्रैक्टर के उपयोग से समय और मजदूरी दोनों की बचत होती है. अगर आप भी खेती के लिए शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी 929 डीआई ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस वीएसटी मिनी ट्रैक्टर में 3000 आरपीएम और 36 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1642 सीसी इंजन आता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में वीएसटी 929 डीआई ट्रैक्टर की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.
VST 939 DI Tractor की स्पेसिफिकेशन्स
वीएसटी 929 डीआई ट्रैक्टर में 1642 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Trem IIIA, Naturally Aspirated DI इंजन दिया गया है, जो 36 हॉर्स पावर के साथ 107.2 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर में आता है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से बचाता है. इस वीएसटी मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 28 एचपी है और इसके इंजन से 3000 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में 25 लीटर कैपेसिटी वाला ईंधन टैंक दिया गया है. VST 939 DI Tractor की लिफ्टिंग की क्षमता 1250 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई करके मंडी तक पहुंचा सकते हैं. कंपनी के इस स्मॉल ट्रैक्टर का कुल वजन 1240 किलोग्राम है. वीएसटी ने अपने इस छोटे ट्रैक्टर को 2540 एमएम लंबाई, 1245 एमएम चौड़ाई और 1390 एमएम ऊंचाई के साथ 1520 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें: 30 एचपी पावर में पावरफुल ट्रैक्टर, उठा सकता है 1600 किलो वजन
VST 939 DI Tractor के फीचर्स
वीएसटी का यह मिनी ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ आता है, जिससे किसानों को खेत और बागवानी के काम करते वक्त स्मूथ ड्राइव मिलती है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. यह मिनी ट्रैक्टर 2.27 - 28.05 फॉरवर्ड स्पीड और 2.42 - 15.18 रिवर्स स्पीड के साथ आता है. वीएसटी का यह छोटा ट्रैक्टर Double क्लच के साथ आता है और इसमें Fully Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए हा, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं और इसे फिसलने से बचाते हैं. वीएसटी के इस ट्रैक्टर में MRPTO पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540@2340; 1204@3000 आरपीएम जनरेट करती है. VST 939 DI ट्रैक्टर में फोर व्हील ड्राइव आता है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण शक्ति मिलती है. इस मिनी ट्रैक्टर में 6.0 X 12 फ्रंट टायर और 8.3 X 24 रियर टायर आते हैं.
VST 939 DI Tractor की कीमत
भारत में VST कंपनी ने अपने इस वीएसटी 939 डीआई ट्रैक्टर की कीमत (VST 939 DI Tractor Price) 7.50 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. वीएसटी 939 DI ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है.
वीएसटी ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments