1. Home
  2. मशीनरी

जनवरी में खेती के लिए आयशर के टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स, जानिए कीमत, पावर और फीचर्स की पूरी जानकारी

जनवरी का महीना किसान भाइयों के लिए अगली फसल की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में अगर किसान आयशर के इन टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स को खरीदते है, तो अपनी खेती के सभी कार्यो को आसानी से कर सकते हैं. आइए जानिए ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत.

KJ Staff
eicher
आयशर टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स ( Image Source - eichertractors)

भारत में खेती के लिए ट्रैक्टर किसानों की रीढ़ माने जाते हैं. सही ट्रैक्टर न केवल खेत के काम को आसान बनाता है, बल्कि फसल उत्पादन बढ़ाता है और किसानों को बढ़िया मुनाफा भी दिलाता है. जनवरी के महीने में यदि किसान नया ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आयशर (Eicher) कंपनी के ट्रैक्टर आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं, क्योंकि आयशर ट्रैक्टर अपनी मजबूती और दमदार इंजन के लिए जाने जाते हैं.

आयशर टॉप 5 ट्रैक्टर मॉडल्स:

1. Eicher 380 4WD Prima G3 (44 HP)

अगर किसान आइशर कंपनी के इस 40 एचपी श्रेणी का दमदार 4WD ट्रैक्टर को खरीदते हैं, तो काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर और 2500 सीसी इंजन भमता के साथ बेहतर पावर माइलेज देने में सक्षम है, जिससे खेतों में काम करना आसान हो जाता है. साथ ही यह ट्रैक्टर 1650 किलोग्राम की उठाने की क्षमता रखता है और रोटावेटर, कल्टीवेटर और हैवी इम्प्लीमेंट्स के साथ यह बेहतरीन प्रदर्शन करता है.

कीमत- इस ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत लगभग ₹7.91 लाख (एक्स-शोरूम) बीच है.

2. Eicher 485 Super Plus (45 HP)

जिन किसानों की बड़ी जमीन है उन के लिए यह ट्रैक्टर भरोसेमंद साबित हो सकता है. कृषि कार्यों के लिए यह बेहद ही उपयुक्त 45 एचपी पावर रेंज वाला यह ट्रैक्टर जिसमें 8 फॉरवर्ड 2 रिवर्स गियर, 1650 किलोग्राम हाइड्रोलिक लिफ्ट क्षमता के साथ आता है, जिसके द्वारा बड़ी जोत और ढुलाई आसानी से की जा सकती है.

कीमत- ट्रैक्टर के इस मॉडल को किसान ₹6.50 लाख से ₹7.09 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच खरीद सकते हैं.

3. Eicher 333 Super Plus (36 HP)

किसानों के लिए Eicher 333 Super Plus ट्रैक्टर एक शानदार विकल्प है. इस ट्रैक्टर में किसानों को 3-सिलेंडर, 2365 CC का दमदार सिम्पसन इंजन, जो 36 HP पावर और बेहतर टॉर्क देगा. वहीं, उन किसानों के लिए यह ट्रैक्टर सही विकल्प है, जो 2WD ट्रैक्टर चाहते हैं, जो फसल की तैयारी से लेकर ढुलाई तक के सभी कामों में सहायता कर सकें.

कीमत- आयशर 333 सुपर प्लस ट्रैक्टर की कीमत भारत में मॉडल और फीचर्स के आधार पर लगभग ₹ 5.73 लाख से ₹ 6.35 लाख के बीच में है.

4. Eicher 557 4WD Prima G3 (50 HP)

आइशर 557 4WD प्राइमा जी3 50 एचपी मॉडल कठिन खेती के लिए आदर्श है. इस ट्रैक्टर की किसान भाई अगर खरीदारी करते हैं, तो उन्हें 50 एचपी, 3-सिलेंडर वाला ट्रैक्टर अपनी 4-व्हील ड्राइव, डुअल क्लच, पावर स्टीयरिंग के साथ मिलेगा और इस ट्रैक्टर की खासियत है कि यह 2100 किलोग्राम उठाने की क्षमता के लिए जाना जाता है. यह उन किसानों के लिए बेहतरीन विकल्प है जिन्हें गीले खेतों में कर्षण व शक्ति की जरुरत होती है.

कीमत- आइशर 557 4WD प्राइमा जी3 (50 एचपी) की कीमत किसानों को ₹9.06 लाख से ₹9.68 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच में मिल सकती है.

5. Eicher 551 Super Plus (49–50 HP)

आइशर 551 सुपर प्लस ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है, जिसमें 3300 सीसी इंज, पावर स्टीयरिंग मिलेगा और इसके अलावा किसान जुताई, रोटावेटर, थ्रेसिंग और ढुलाई  जैसे विविध कार्यों को आसानी से कर सकते हैं. यह ट्रैक्टर मजबूत टॉर्क और लगभग 2100 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता प्रदान करता है. यही कारण है कि इस ट्रैक्टर की मार्किट में मांग अधिक रहती है.

कीमत-  किसान भाई अगर आइशर 551 सुपर प्लस ट्रैक्टर की खरीदारी करते हैं, तो वह इसे ₹7.28 लाख से ₹7.75 लाख की कीमत पर लें सकते हैं.

English Summary: Top 5 Eicher tractor models farming in January Get complete information on price power and features Published on: 22 December 2025, 03:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News