TAFE 100 HP Tractor: भारतीय की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी TAFE यानी ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड किसानों के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले ट्रैक्टर को निर्मित करती आई है. कंपनी के ट्रैक्टर किफायती होने के साथ-साथ जबरदस्त फीचर्स और बेहतरीन माइलेज में आते है. अगर आप भी खेती के लिए हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए टैफे 1002 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 100 हॉर्स पावर के साथ 1900 आरपीएम जनरेट करने वाले 4000 सीसी इंजन में आता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में TAFE 1002 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
टैफे 1002 ट्रैक्टर की विशेषताएं (TAFE 1002 Tractor Specifications)
टैफे 1002 ट्रैक्टर में 4000 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Turbo Charged इंजन दिया गया है, जो 100 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखने के साथ इसका जीवन बढ़ाने का काम भी करता है. इस ट्रैक्टर के इंजन से 1900 आरपीएम उत्पन्न होता है. इस टैफे ट्रैक्टर में 85 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर खेतों में लंबे समय कर काम किया जा सकता है. टैफे 1002 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2500 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में ज्यादा उपज को मंडी तक पहुंचा सकते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 4065 किलोग्राम है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में ADDC with separate response control lever टाइप थ्री पॉइंट लिकेंज दी गई है. यह ट्रैक्टर आकर्षित और स्टाइलिश लुक के साथ आता है, जिससे अधिकतर लोग इसे पहली नजर में ही देखने पर खरीदने का मन बना लेते हैं.
ये भी पढ़ें: खेती के लिए 33 एचपी में शक्तिशाली ट्रैक्टर, जो उठा सकता है 1500 किलो तक वजन!
टैफे 1002 ट्रैक्टर के फीचर्स (TAFE 1002 Tractor Features)
टैफे 1002 ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेत और उबड़-खाबड़ रास्तें पर भी आसान ड्राइव प्रदान करता है. इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dual Dry Friction with Cerametalic Plate टाइप क्लच के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Oil immersed ब्रेक्स देखने को मिल जाते है, जो फिसलन भरी सतह में भी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. यह ट्रैक्टर LIVE टाइप पीटीओ के साथ आता है, जो 540 @1900 ERPM उत्पन्न करती है. टैफे 1002 ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 14.9 x 28 फ्रंट टायर और 18.4 x 38 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
टैफे 1002 ट्रैक्टर की कीमत (TAFE 1002 Tractor Price)
भारतीय मार्केट में टैफे 1002 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 7 लाख रुपये रखा गया है. इस टैफे ट्रैक्टर की ऑन रोड़ कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर के साथ कृषि और व्यावसायिक कार्यों को आसानी से पूरा किया जा सकता है.
Share your comments