किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हाल ही में महिंद्रा ने भी अपने बेहतरीन ट्रैक्टरों को लॉन्च किया है. ऐसे में स्वराज कंपनी भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने भी किसानों के लिए अपने नए मॉडल के ट्रैक्टरों को बाजार में उतार दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, स्वराज कंपनी (Swaraj company) ने सोमवार के दिन ट्रैक्टर के 5 नए मॉडलों को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि दिल्ली के एक कार्यक्रम के दौरान ट्रैक्टर लॉन्चिंग किए गए हैं. कंपनी का दावा है कि यह सभी ट्रैक्टर खेत से जुड़े सभी कार्यों को सरलता से पूरा कर सकता है और यह सभी ट्रैक्टर (Tractor) एक से बढ़कर एक साबित होंगे.
स्वराज ने लॉन्च किए 5 नए ट्रैक्टर (Swaraj launched 5 new tractors)
कंपनी के द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, स्वराज कंपनी ने सोमवार के दिन अपने 5 नए मॉडल के बेहतरीन ट्रैक्टरों को लॉन्च कर दिया है. जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. 42xt, 744xt, 855fe, 744fe और 843XM ट्रैक्टर है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी 5 ट्रैक्टर 40 HP से लेकर 50 HP की श्रेणी के साथ उपलब्ध हैं और यह नई रेंज बेजोड़ शक्ति, नई स्टाइल के ट्रैक्टर है.
इस संदर्भ में कंपनी के सीईओ हरीश चव्हाण का कहना है कि हमेशा से स्वराज कंपनी की एक पॉलिसी रही है कि ट्रैक्टर किसान खुद अपनी जरूरत के मुताबिक डिजाइन करते हैं, यानी की जैसी हमारे देश के किसानों की डिमांड वैसा ही खास ट्रैक्टर कंपनी के द्वारा निर्माण किया जाता है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि हमारी कंपनी के इंजीनियर्स की नजर अब खेत में पूरी शक्ति के साथ इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर अपना अच्छा प्रदर्शन देने के लिए इसपर अपनी नजरें बनाएं हुए हैं.
स्वराज ट्रैक्टर के बारे में...
देखा जाए तो हमारे देश के खेतों में स्वराज के ट्रैक्टर सबसे अधिक देखने को मिलते हैं. क्योंकि इस कंपनी के ट्रैक्टर पर किसान भाइयों का सबसे अधिक भरोसा होता है. इस कंपनी के ट्रैक्टरों को जोश का राज भी कहा जाता है. बता दें कि कंपनी के द्वारा 15 HP से लेकर 65 HP के शक्तिशाली के बेहतरीन श्रेणी के ट्रैक्टरों का निर्माण किया जाता है. इसमें इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी शामिल है. यह सभी ट्रैक्टर उच्च टार्क के साथ शक्तिशाली इंजन, रखरखाव में आसान और लंबी अवधि के लिए अच्छे माने जाते हैं.
नोट: स्वराज ट्रैक्टर (Swaraj Tractors) से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Share your comments