Swaraj 978 FE Tractor : खेती में किसानों के लिए ट्रैक्टरों की अहम भूमिका होती है. एक ट्रैक्टर की मदद से किसान बेहद आसानी से खेती के सभी कामों को पूरा कर सकता है. भारतीय बाजार में वैसे तो कई कंपनियों के ट्रैक्टर है, लेकिन आज हम आपके लिए स्वराज 978 एफई ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. इस ट्रैक्टर को कंपनी ने किसानों की आवश्यकता के अनुसार निर्मित किया है. यदि आप भी खेतीबाड़ी के लिए ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज 978 एफई ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है.
इस स्वराज ट्रैक्टर में 4160 CC वाला शक्तिशाली इंजन आता है, जो खेती के साथ साथ सड़कों पर भी इसे शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए पर्याप्त बनाता है. आइये कृषि जागरण की इस पोस्ट में स्वराज 978 एफई ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
स्वराज 978 एफई की विशेषताएं / Swaraj 978 FE Specifications
इस स्वराज ट्रैक्टर में आपको 4160 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 75 HP पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में Dry type with dual element एयर फिल्टर दिया गया है और इसका इंजन 2200 आरपीएम जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 64 HP पावर है. स्वराज 978 एफई ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2200 किलोग्राम रखी गई है और यह 3050 किलोग्राम कुल वजन के साथ आता है.
इस स्वराज ट्रैक्टर को 4110 MM लंबाई और 2030 MM चौड़ाई के साथ 2220 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 370 MM रखा गया है. स्वराज कंपनी का यह ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है और इसमें 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 30 रियर टायर दिए गए है.
ये भी पढ़ें : 24 HP पावर में सबसे बेस्ट मिनी ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत और कीमत
स्वराज 978 एफई के फीचर्स / Swaraj 978 FE Features
स्वराज 978 एफई ट्रैक्टर में आपको Power टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dual टाइप क्लच दिया गया है और यह ट्रैक्टर Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस स्वराज ट्रैक्टर में Oil immersed ब्रेक्स दिए गए है. यह स्वराज ट्रैक्टर Independent टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 आरपीएम जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको अधिक आरामदायक ड्राइवर सीट देखने को मिल जाती है.
स्वराज 978 एफई की कीमत और वारंटी / Swaraj 978 FE Price And Warranty
भारत में स्वराज 978 एफई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 12.6 लाख से 14 लाख रुपये रखी गई है. इस स्वाराज ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. यह ट्रैक्टर टूल्स, टॉप लिंक, कैनोपी, हुक, बम्फर और ड्रॉबार एक्सेसरीज के साथ आता है. इस ट्रैक्टर पर कंपनी 2000 घंटे या 2 साल तक की वारंटी देती है.
Share your comments