Swaraj 834 XM Tractor: खेतीबाड़ी के कामों में ट्रैक्टर अहम भूमिका निभाते हैं. किसान एक छोटे ट्रैक्टर के साथ भी खेती के कई कठिन कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई ट्रैक्टर मौजूद है, लेकिन आज हम आपके लिए स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. कंपनी का यह ट्रैक्टर कम ईंधन खपत में खेती के सभी कामों को पूरा कर सकता है. इसे किसानों की आवश्यकता और सुविधा के अनुसार निर्मित किया गया है. इस स्वराज ट्रैक्टर में 35 HP जनरेट करने वाला 2592 सीसी इंजन दिया गया है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर की विशेषताएं (Swaraj 834 XM Tractor Specifications)
स्वराज के इस एक्सएम सीरीज वाले ट्रैक्टर में 2592 सीसी क्षमता में 3 सिलेंडर, 4 Stroke, Direct injection, Diesel, Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 35 हॉर्स पावर जनरेट करता है. यह ट्रैक्टर 3 Stage Air Cleaning System With Cyclonic Pre-Cleaner एयर फिल्टर के साथ आता है, जिससे खेतों में काम करते वक्त इसका इंजन धूल मिट्टी से सुरक्षित रहता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 29 एचपी है और इसके इंजन से 1800 आरपीएम उत्पन्न होता है.
इस ट्रैक्टर में 60 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1000 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1845 किलोग्राम है. XM सीरीज वाले इस ट्रैक्टर को 3475 एमएम लंबाई, 1705 एमएम चौड़ाई और 2250 एमएम ऊंचाई के साथ 1930 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें: 75 एचपी रेंज में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जो उठा सकता है 3 टन तक वजन!
स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर के फीचर्स (Swaraj 834 XM Tractor Features)
स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों और उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी आरामदायक ड्राइव प्रदना करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह ट्रैक्टर Single Dry Plate क्लच के साथ आता है और इसमें 12 V 88 AH बैटरी दी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की 27.78 Kmph फॉरवर्ड स्पीड और 10.52 Kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है.
यह ट्रैक्टर Heavy duty self energizing for extra safety, water-sealed disk ब्रेक्स के साथ आता है. स्वराज के इस ट्रैक्टर में Multi Speed PTO पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540/1000 आरपीएम जनरेट करता है. स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28/13.6 x 28 रियर टायर दिए गए है.
स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर की कीमत (Swaraj 834 XM Tractor Price)
भारतीय मार्केट में स्वराज 834 एक्सएम ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 5.61 लाख से 5.93 लाख रुपये गया है. स्वराज 834 XM ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2000 घंटे या 2 साल तक की वारंटी प्रदान करती है.
स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments