1. Home
  2. मशीनरी

SWARAJ 744 FE (4WD): 2 टन से अधिक लोडिंग क्षमता में 48 HP का शक्तिशाली ट्रैक्टर, जानें इसकी कीमत और खासियत

SWARAJ 744 FE (4WD) Tractor : यदि आप खेती को सुगम बनाने के लिए एक दमदार ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज 744 एफई 4WD ट्रैक्टर बेहतर विकल्प हो सकता है. इस ट्रैक्टर में आपको काफी अच्छी खासी लोडिंग क्षमता और बेहतर क्वालिटी के ट्रांसमिशन देखने को मिल जाते हैं. इसमें 3136 सीसी क्षमता वाला शक्तिशाली इंजन आता है, जो खेतीबाड़ी में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए इसे पर्याप्त बनाता है.

मोहित नागर
SWARAJ 744 FE (4WD) Tractor पावर का नया अवतार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
SWARAJ 744 FE (4WD) Tractor पावर का नया अवतार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

SWARAJ 744 FE (4WD) Tractor : स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर सालों से खेती में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. कंपनी के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ आते हैं और इनमें आपको काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल जाते है. अगर आप भी अपने खेती को सुगम बनाने के लिए एक पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज 744 एफई 4WD ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. इस ट्रैक्टर में आपको काफी अच्छी खासी लोडिंग क्षमता और बेहतर क्वालिटी के ट्रांसमिशन देखने को मिल जाते हैं.

यह स्वराज ट्रैक्टर 3136 सीसी क्षमता वाले शक्तिशाली इंजन के साथ आता है, जो इसे खेतीबाड़ी में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए पर्याप्त बनाता है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

स्वराज 744 एफई (4WD) की विशेषताएं / SWARAJ 744 FE (4WD) Specifications

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 3136 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 48 होर्स पावर उत्पन्न करता है. इस स्वराज ट्रैक्टर में 3 Stage Wet Air Cleaner टाइप एयर फिल्टर आता है. इसके इंजन से 2200 आरपीएम जनरेट होता है. इस स्वराज ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1700 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2368 किलोग्राम कुल वजन के साथ आता है.

स्वराज 744 एफई (4WD) ट्रैक्टर को 3545 mm लंबाई, 1810 mm चौड़ाई और 2270 mm ऊंचाई के साथ 2135 mm व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 345 mm रखा गया है. कंपनी का यह फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है, इसमें 9.50 X 20 / 8.00 X 18 (Optional) फ्रंट टायर और 14.9 X 28 / 13.6 X 28 (Optional) रियर टायर दिए गए है.

ये भी पढ़ें : बेहद शक्तिशाली है स्वराज का यह ट्रैक्टर, 4160 सीसी और 75 HP पावर के साथ मिलेंगे ये फीचर्स!

स्वराज 744 एफई (4WD) के फीचर्स / SWARAJ 744 FE (4WD)  Features

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Power टाइप स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में iPTO टाइप क्लच दिया गया है और इसमें Combination Of Constant Mesh & Sliding टाइप ट्रांसमिशन आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Oil Immersed Brakes देखने को मिल जाता है. स्वराज कंपनी का यह ट्रैक्टर Multispeed Forward & Reverse PTO टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 आरपीएम जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में आपको आरामदायक ड्राइवर सीट देखने को मिल जाती है.

स्वराज 744 एफई (4WD) की कीमत और वारंटी / SWARAJ 744 FE (4WD) Price And Warranty

भारत में स्वराज 744 एफई (4WD) ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.20 लाख से 8.55 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस अलग अलग राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. स्वराज कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2000 घंटे या 2 साल तक की वारंटी प्रदान करती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर के साथ आपको टूल्स, टॉप लिंक, कैनोपी, हुक, बम्फर और ड्रॉबार समेत कई चीजें एक्सेसरीज के रूप में मिल जाती है.

English Summary: swaraj 744 fe 4wd 48 HP powerful tractor with more than 2 tonne loading capacity know its price and features Published on: 14 December 2023, 03:04 PM IST

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News