Sonalika Tiger DI 47 Tractor: खेती के अलग-अलग कामों को करने के लिए किसानों को विभिन्न कृषि उपकरणों की आवश्यकता होती है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेती के कठिन कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप खेती या व्यावासायिक कार्यों के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका टाइगर डीआई 47 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह एक फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर है. इसमें 1900 आरपीएम के साथ 50 HP पावर जनरेट करने वाला 3065 सीसी इंजन दिया गया है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Sonalika Tiger DI 47 Tractor के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें...
Sonalika Tiger DI 47 के स्पेसिफिकेशन्स
सोनालिका टाइगर डीआई 47 ट्रैक्टर में 3065 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Coolant Cooled इंजन दिया गया है, जो 50 हॉर्स पावर और 205 NM टॉर्क जनरेट करता है. यह ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो खेतों में काम करते वक्त इसके इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर की पीटीओ 43 एचपी है और इसके इंजन से 1900 RPM उत्पन्न होता है.
कंपनी का यह ट्रैक्टर 65 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर खेतों के काम लंबे समय तक करने में मदद मिलती है. सोनालिका टाइगर डीआई 47 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई करके खेती की लागत कम कर सकते हैं. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को आकर्षक लुक और मजबूत बॉडी में निर्मित किया है.
Sonalika Tiger DI 47 के फीचर्स
सोनालिका टाइगर डीआई 47 ट्रैक्टर में Hydrostatic स्टीयरिंग सिस्टम दिया गया है, जो खेतो के अलावा उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इसकी अधिकतम 39 kmph फॉरवर्ड स्पीड रखी गई है, जिसकी मदद से किसानों को अच्छी गति के साथ खेती के सभी कामों को करने में आसानी होती है. यह ट्रैक्टर Single क्लच और Constant Mesh with Side Shifter टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है.
इस सोनालिका 50 एचपी ट्रैक्टर में Multi Disc Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. यह ट्रैक्टर Reverse PTO टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 आपीएम जनरेट करती है. सोनालिका टाइगर डीआई 47 ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव दिया गया है. यह ट्रैक्टर 6.0 x 16 / 6.5 x 16 / 7.5 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर के साथ आता है.
Sonalika Tiger DI 47 की कीमत और वारंटी
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में सोनालिका टाइगर डीआई 47 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.56 लाख से 7.96 लाख रुपये रखी गई है. इस सोनालिका 50 HP ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. SONALIKA अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.
सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments