Top Three Mini Tractors: आज के दौर में ट्रैक्टर किसानों के लिए काफी उपयोगी कृषि यंत्र है. भारतीय बाजार में कई तरह के बेहतरीन ट्रैक्टर मौजूद हैं, जो बागवानी से लेकर खेत के बड़े से बड़े काम को मिनटों में पूरा कर देते हैं. ट्रैक्टर निर्माता कंपनी के द्वारा भी किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही ट्रैक्टर का निर्माण किया जाता है. अगर आप खेती-किसानी के लिए मिनी ट्रैक्टर की खोज कर रहे हैं, तो ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे टॉप तीन मिनी ट्रैक्टर लेकर आए हैं, जिसे आप पांच लाख रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं. दरअसल, जिन ट्रैक्टरों की हम बात कर रहे हैं, वह मैसी कंपनी के मिनी ट्रैक्टर/ Massey Company Mini Tractors हैं.
Massey कंपनी के Massey Ferguson 30 DI Orchard Plus, MF 6026 MaxPro और MF 5225 मिनी ट्रैक्टर मॉडल खेती से जुड़े लगभग सभी काम को पूरा करने में सक्षम हैं. ऐसे में आइए इन तीन मिनी ट्रैक्टर मॉडल के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं-
Massey Ferguson 30 DI Orchard Plus
कंपनी के द्वारा इस ट्रै्क्टर को खास तौर पर बागवनी के लिए तैयार किया गया है. इसमें 30 HP की पावर, 2 सिलेंडर और साथ ही 1670cc का बेहतरीन इंजन दिया गया है. जो 1000 RPM और 1500 ERPM जेनेरेट करती है.
इसके अलावा इस मिनी ट्रैक्टर में सिंगल क्लच, मैन्युल स्टेयरिंग, एक्सपेंडेबल मैकेनिकल ब्रेक दिया गया है. वहीं, Ferguson 30 DI Orchard Plus ट्रैक्टर करीब 1100 किलोग्राम तक का भारी सरलता से उठा सकता है. किसान इसमें कल्टीवेटर, रोटावेटर और प्लॉओ के साथ प्लांटर और दूसरे कृषि उपकरण को भी आसानी से लगाकर खेत में चला सकते हैं.
भारतीय बाजार में Massey Ferguson 30 DI Orchard Plus ट्रैक्टर की कीमत लगभग 5 लाख से शुरू है.
MF 6026 MaxPro
यह ट्रैक्टर दिखने में बेहद छोटा लगता है, लेकिन काम करने में काफी दमदार ट्रैक्टर है. इसमें 26 HP, 1318cc और साथ ही 3 सिलेंडर की इंजन सुविधा दी गई है. इसके अलावा किसानों की सुविधा के लिए सिंगल क्लच, 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गेयर, पावर स्टेयरिंग और मल्टी डिस्क ऑइल इमर्स्ड ब्रेक दिए गए है. Massey का यह ट्रैक्टर करीब 990 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है.
बाजार में MF 6026 MaxPro ट्रैक्टर की कीमत भी 5 लाख रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें: नवीन डिबलर और पीएयू सीड ड्रिल कृषि उपकरण से मिनटों में होगी बीजों की बुवाई, जानें खासियत और कीमत
MF 5225 Tractor
कंपनी ने इस मिनी ट्रैक्टर को खेत के छोटे-बड़े कार्यों को पूरा करने के लिए खास तौर पर तैयार किया है. इस ट्रैक्टर की मदद से किसान घंटों के काम को मिनटों में पूरा कर सकते हैं. MF 5225 ट्रैक्टर में 24HP की पावर, 1290 cc का इंजन और साथ ही 2 सिलेंडर की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इस मिनी ट्रैक्टर में सिंगल क्लच, 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गेयर, मैनुअल स्टेयरिंग औऱ मल्टी डिस्क ऑइल इमर्स्ड ब्रेक दिए गए है. मैसी कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर 750 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है.
किसानों के लिए MF 5225 ट्रैक्टर काफी किफायती है. बाजार में MF 5225 ट्रैक्टर की कीमत 5 लाख रुपये से शुरू है.
Share your comments