1. Home
  2. मशीनरी

खेती का नया बाहुबली: कुबोटा L4508 4WD ट्रैक्टर, 45 HP में जापानी तकनीक और बेमिसाल ताकत! जानें कीमत और फीचर्स

Kubota L4508 Tractor: अगर आपका ट्रैक्टर खराब हो गया है और आप नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं जो कम मेंटेनेंस में लंबे समय तक खेती से जुड़े हर काम ढुलाई, कटाई, हर काम को आसानी से करने में सक्षम हो. ऐसे में आपके लिए कुबोटा एल4508 सही विकल्प साबित हो सकता है.

KJ Staff
kubota
कुबोटा L4508 ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स के बारे में जानें (Image Source -kubota)

देश के हर किसान को आज के समय में खेती से जुड़े सभी कामों के लिए अलग- अलग उपकरणों की जरुरत होती है, जिसमें सबसे खास मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. ट्रैक्टर की सहायता से किसान खेती की बुवाई, कटाई, ढुलाई जैसे सभी कृषि कार्य आसानी से कर सकते हैं. ऐसे में अगर ट्रैक्टर ताकतवर, टिकाऊ और कम मेंटेनेंस वाला हो, तो किसान की मेहनत और लागत दोनों बचती हैं. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कुबोटा कंपनी ने भारतीय बाजार में Kubota L4508 ट्रैक्टर को पेश किया है, जो 45 हॉर्सपावर सेगमेंट में अपनी शानदार परफॉर्मेंस और 4WD टेक्नोलॉजी के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें Kubota L4508 ट्रैक्टर के बेहतरीन फीचर्स और कीमत-

कुबोटा एल4508 ट्रैक्टर स्पेसिफिकेशन्स

कुबोटा की एल सीरीज का यह ट्रैक्टर किसानों के बीच अपनी मजबूत बनावट और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. कुबोटा एल4508 में 2197 सीसी क्षमता वाला 4-सिलेंडर, वॉटर-कूल्ड इंजन, दिया गया है, जो 2600 आरपीएम पर 45 एचपी की दमदार पावर जनरेट करता है. यही वजह है कि यह ट्रैक्टर हल, रोटावेटर, कल्टीवेटर और थ्रेशर जैसे भारी कृषि उपकरणों के संचालन में आसानी से सक्षम है.

अगर इंजन की सुरक्षा की बात करें तो इसमें ड्राई एयर क्लीनर दिया गया है, जो धूल-मिट्टी से इंजन को बचाकर उसकी उम्र बढ़ाने में मदद करता है. वहीं, 42 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक जिया गया है, जिससे लंबे समय तक बिना रुके काम करने की सुविधा मिलती है. यानी की बार-बार डीजल भरवाने की झंझट ही खत्म हो जाती है.

वहीं, हाइड्रोलिक क्षमता की बात करें तो कुबोटा एल4508 की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1300 किलोग्राम है, जो इसे भारी औजारों के लिए भरोसेमंद बनाती है. ट्रैक्टर का कुल वजन 1365 किलोग्राम और 1845 मिमी का व्हीलबेस खेतों में बेहतर स्थिरता और संतुलन प्रदान करता है और इसका डिजाइन और मजबूती के लिहाज से यह ट्रैक्टर 3120 मिमी लंबाई और 1495 मिमी चौड़ाई के साथ तैयार किया गया है जो इसे मजबूत और टिकाऊ बनाता है. इसके अलावा, 385 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस की मदद से ऊबड़-खाबड़ और पथरीली जमीन पर भी बिना रुकावट काम करने में यह ट्रैक्टर दमदार है.

यानी की कुल मिलाकर, कुबोटा एल4508 ट्रैक्टर उन किसानों के लिए भरोसेमंद विकल्प है, जो शक्ति, टिकाऊपन और बेहतर प्रदर्शन की तलाश में हैं.

कुबोटा एल4508 ट्रैक्टर फीचर्स

कुबोटा एल4508 ट्रैक्टर के फीचर्स बेहद ही बेहतरीन है. Kubota L4508 ट्रैक्टर में Hydraulic Power Steering दी गई है, जिससे लंबे समय तक काम करने पर भी चालक को थकान महसूस नहीं होती. ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है, जिससे अलग-अलग कृषि कार्यों के लिए सही स्पीड चुनना आसान हो जाता है. साथ ही इसकी अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 28.5 किमी/घंटा है, जो खेत के साथ-साथ सड़क पर भी बेहतर प्रदर्शन देती है. इसके साथ ट्रैक्टर में Dry Type Single क्लच और Constant Mesh ट्रांसमिशन दिया गया है, जिससे गियर शिफ्टिंग स्मूथ रहती है और मशीन पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता.

कुबोटा एल4508 (4WD सिस्टम)

कुबोटा एल4508 की सबसे बड़ी खासियत इसका 4WD (फोर व्हील ड्राइव) सिस्टम है. यह फीचर कीचड़, गीली मिट्टी और ढलान वाले खेतों में ट्रैक्टर को जबरदस्त ग्रिप और ताकत देता है. इससे ट्रैक्टर फिसलता नहीं और उबड़-खाबड़ जैसे क्षेत्रों में अच्छा परफॉर्मेंस देता है.

इसके अलावा, इसमें Multi Speed PTO (540 और 750 RPM) दी गई है, जो अलग-अलग कृषि उपकरणों को चलाने में बेहद उपयोगी साबित होती है. कुल मिलाकर कुबोटा एल4508 किसानों को लिए दमदार और टिकाऊ विकल्प है.

कीमत और वारंटी की पूरी जानकारी

भारतीय बाजारों में इस Kubota L4508 ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 8.85 लाख रुपये से शुरू है. इसके साथ अलग-अलग राज्यों के मुताबिक आरटीओ रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स और अन्य शुल्कों के कारण ऑन-रोड कीमत में कम ज्यादा हो सकता है.

कुबोटा एल4508 ट्रैक्टर के साथ कंपनी इस पर पूरे 5 साल की वारंटी देगी, जिससे किसान बिना किसी टेंशन के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

English Summary: Kubota L4508 Tractor most powerful 4WD and 45 HP category for farming know about its price and features Published on: 15 January 2026, 05:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News