1. Home
  2. मशीनरी

Top John Deere Tractors: टॉप 4 जॉन डियर AC केबिन ट्रैक्टर, जो भीषण गर्मी में किसानों को देंगे राहत, जानें फीचर्स और कीमत

AC Tractors: अगर आप खेत में आराम, सुरक्षा और बेहतर परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो जॉन डियर के AC केबिन ट्रैक्टर आपके लिए एक स्मार्ट निवेश हो सकता है. गर्मी में ठंडक और लंबे समय तक काम करने की क्षमता इन्हें खास बनाती है. यहां जानें पूरी डिटेल

लोकेश निरवाल
John Deere
गर्मी में किसानों की राहत: जॉन डियर के टॉप 4 AC कैबिन ट्रैक्टर (सांकेतिक तस्वीर)

खेतों में लंबे समय तक काम करना किसानों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है, खासतौर पर जब भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में यह काम और भी मुश्कित हो जाता है, जिसका सीधा असर किसानों की सेहत और काम दोनों पर ही देखने को मिलता है. ऐसे में भारतीय बाजार में कई तरह के AC कैबिन वाले ट्रैक्टर (Tractors with AC cabins) मार्टिक में उपलब्ध है, जो कम खपत में अच्छा प्रदर्शन देते हैं. इन्हीं में से जॉन डियर कंपनी के एसी केबिन ट्रैक्टर किसानों के लिए राहत बनकर सामने आए हैं. ये ट्रैक्टर न सिर्फ ठंडक देते हैं, बल्कि आरामदायक और सुरक्षित केबिन के कारण थकान भी कम होती है और उत्पादकता में इजाफा होता है.

अगर आप हाल फिलहाल या फिर बढ़ते तापमान के बीच भी खेतों में अपने काम को जारी रखते हैं, तो आपके लिए भारत में उपलब्ध जॉन डियर के टॉप 4 AC कैबिन ट्रैक्टरों काफी आरामदायक और दमदार ट्रैक्टर साबित हो सकते हैं. आइए इनके बारे में यहां विस्तार से जानें..

टॉप 4 AC कैबिन ट्रैक्टर्स/ Top 4 AC Cabin Tractors

1. जॉन डियर 5060E - 4WD AC कैबिन ट्रैक्टर

यह ट्रैक्टर 60 HP के दमदार इंजन के साथ आता है. इसके AC कैबिन में हीटर और ब्लोअर दोनों शामिल हैं. इस ट्रैक्टर में धूल से बचाने के लिए सील्ड ग्लास कैबिन मिलता है.
मुख्य फीचर्स:

  • गियरबॉक्स: टॉप शाफ्ट सिंक्रोमेश
  • ब्रेक्स: ऑयल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक
  • लिफ्टिंग कैपेसिटी: 2000 किलो
  • कीमत: 17.06 लाख से 17.75 लाख रुपए

2. जॉन डियर 5075E - 4WD AC कैबिन ट्रैक्टर

जॉन डियर का यह दमदार ट्रक्टर 75 HP का पावरफुल इंजन और लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आने वाला यह ट्रैक्टर गर्मियों में सबसे उपयुक्त साबित होता है. AC कैबिन में 6 वेंट्स, ROPS सुरक्षा और डोम लाइट भी मिलती है.

मुख्य फीचर्स:

  • लिफ्टिंग कैपेसिटी: 2000-2500 किलो
  • फ्यूल टैंक: 80 लीटर
  • कीमत: 21.90 लाख से 23.79 लाख रुपए

3. जॉन डियर 5065E - 4WD AC कैबिन ट्रैक्टर

यह 65 HP वाला ट्रैक्टर टर्बोचार्ज्ड और डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन के साथ आता है. इसमें म्यूजिक सिस्टम की सुविधा भी दी गई है जिससे काम करते वक्त मनोरंजन बना रहे.
कीमत: 20.35 लाख से 21.73 लाख रुपए

4. जॉन डियर 5060E - 2WD AC कैबिन ट्रैक्टर

कम बजट में AC कैबिन ट्रैक्टर की तलाश कर रहे किसानों के लिए यह 2WD वर्जन एक बढ़िया विकल्प है. इसमें एडजस्टेबल सीट, सीट बेल्ट और आर्मरेस्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
कीमत: 16.53 लाख से 17.17 लाख रुपए

English Summary: John deere top 4 ac cabin tractors models in india features price review Published on: 08 July 2025, 12:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News