Indo Farm 3060 DI HT Tractor: खेती के कामों के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग किया जाता है, इनमें सबसे जरूरी मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. एक ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कई कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए इंडो फार्म 3060 डीआई एचटी ट्रैक्टर बेहतर विकल्प हो सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 60 एचपी पावर उत्पन्न करने वाला 4088 सीसी इंजन देखने को मिल जाता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Indo Farm 3060 DI HT Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
इंडो फार्म 3060 डीआई एचटी की विशेषताएं (Indo Farm 3060 DI HT Specifications)
इंडो फार्म 3060 डीआई एचटी ट्रैक्टर में 4088 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 60 एचपी पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type Dual Element टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस इंडो फार्म ट्रैक्टक की मैक्स पीटीओ पावर 52 एचपी है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको काफी अच्छी क्षमता वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. इंडो फार्म 3060 डीआई एचटी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को काफी मजबूत व्हीलबेस के साथ निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें: खेती के लिए 50 HP में सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर, जो उठा सकता है 2000 किलो तक वजन
इंडो फार्म 3060 डीआई एचटी के फीचर्स (Indo Farm 3060 DI HT Features)
इंडो फार्म 3060 डीआई एचटी ट्रैक्टर में आपको Dual acting Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों में स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. यह इंडो फार्म ट्रैक्टर Dual क्लच में आता है और इसमें आपको Side Shift Partial constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए है, जो टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. इंडो फार्म 3060 डीआई एचटी ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव आता है और इसमें काफी बड़े साइज के टायर दिए गए है.
इंडो फार्म 3060 डीआई एचटी की कीमत (Indo Farm 3060 DI HT Price)
भारत में इंडो फार्म 3060 डीआई एचटी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.60 लाख से 9.00 लाख रुपये रखी गई है. इस इंडो फार्म 60 एचपी ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है.
इंडो फार्म ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments