Compost Spreader Machine: बदलते दौर के साथ अब खेती भी आधुनिक हो गई है. बजार में ऐसी कई आधुनिक कृषि मशीनें आ गई हैं जिनके जरिए किसी भी काम को आसानी से किया जा सकता है. वैसे तो खेती के विभिन्न कामों के लिए अलग-अलग कृषि मशीनों का उपयोग किया जाता है. ऐसी ही एक मशीन है कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन (Compost spreader machine) जिसके जरिए खेत में खाद डालने का काम आसानी से किया जा सकता है. इस मशीन की खासियत यह है कि इसके द्वारा खेत में समान रूप से खाद और उर्वरक डाला जा सकता है,जो फसलों के पोषण में मदद करता है. छोटे और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को इस मशीन का लाभ देने के लिए कई राज्यों में इस पर सब्सिडी भी दी जा रही है. ऐसा का एक राज्य है बिहार, जहां इस मशीन की खरीद पर राज्य सरकार 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. इस मशीन की खरीद पर किसानों को 63 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. इस मशीन की सहायता से किसान आसानी से अपने खेत में फसलों के लिए खाद और उर्वरक डाल सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस मशीन को खरीदने के इच्छुक हैं तो 14 नवंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जिस पर आपको सब्सिडी भी मिलेगाी.
कितनी मिल रही है सब्सिडी?
बिहार में किसानों को कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन की खरीद पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. सरकार की एक योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 60 प्रतिशत या अधिकतम 63 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. जबकि, आम किसानों को 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. यह सब्सिडी 40 एचपी से ऊपर की कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन पर मिलेगी. बाजार में कई कंपनियों की कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीनें मिलती हैं. इनमें कैप्टन और शक्तिमान जैसे कंपनियों की मशीनें सबसे ज्यादा प्रचलित हैं. यदि हम कीमत की बात करें तो शक्तिमान कम्पोस्ट स्प्रेडर की अनुमानित कीमत 45 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक है.
सब्सिडी के लिए ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी
अगर आप भी सब्सिडी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज होना जरूरी है. जैसे सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले किसान के पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक खाते की डिटेल्स, बैंक पासबुक की कॉपी, कृषि यंत्र की खरीद का कंप्यूटराइज बिल, स्व प्रमाणित पत्र और ट्रैक्टर चालित यंत्रों के लिए आरसी होना आवश्यक है.
सब्सिडी के लिए ऐसे करें आवेदन
यदि आप बिहार से हैं तो आप कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन पर उप to 60 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आपको बिहार की कृषि यांत्रिकरण योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx# पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2023 है. किसान भाई सरकारी अवकाश के दिन को छोड़कर किसी भी दिन कार्यालय समय में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, कृषि यांत्रिकरण योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस योजना की सरकारी वेबसाइट पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप अपने नजदीकी जिले के उपनिदेशक या सहायक निदेशक कृषि विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments