Ashok Leyland Bada Dost i5 Pickup: भारतीय बाजारों में पिकअप (Pickup) की हमेशा ही मांग रहती है. पिकअप्स को कम लागत में खुद का बिजनेस शुरू करने वालों के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है. दूध परिवहन, सब्जियों को बाजार तक पहुंचाने और अन्य समानों की डिलीवरी के लिए भी छोटे-बड़े शहरों में इनका काफी उपयोग किया जा रहा है. यदि आप भी फसल ढुलाई, दूध परिवहन, सब्जियों को मंडी तक पहुंचाने या अन्य कामों के लिए शक्तिशाली पिकअप खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त आई5 पिकअप बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. अशोक लेलैंड के बड़ा दोस्त सीरीज में आने वाले पिकअप्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस और लेटेस्ट फीचर्स के साथ देशभर में लोगों की पहली पसंद बने हुए है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, Ashok Leyland Bada Dost i5 Pickup की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत.
अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त आई5 की विशेषताएं (Ashok Leyland BADA DOST i5 Specifications)
अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त आई5 पिकअप में 1478 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में 1.5 L, Diesel Engine Type Turbo Charged, with Intercooler इंजन दिया गया है, जो 80 एचपी पावर और 190 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह पिकअप बेहतर क्वालिटी वाले एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस अशोक लेलैंड पिकअप के साथ आपको काफी अच्छा माइलेज मिल जाता है, जिससे आप कम ईंधन खपत में अधिक काम कर सकते हैं. यह पिकअप 50 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है.
ये भी पढ़ें: डेयरी उद्योग के लिए फायदेमंद पिकअप, उठा सकता है 1.8 टन से ज्यादा का वजन
कंपनी ने अपने इस बड़ा दोस्त सीरीज वाले पिकअप को 2,125 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता के साथ पेश किया गया है और इसका जीवीडब्ल्यू 3800 किलोग्राम है. इस पिकअप की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है. अशोक लेलैंड ने अपने इस पिकअप को 5025 MM लंबाई, 1842 MM चौड़ाई और 2061 MM ऊंचाई के साथ 2590 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त आई5 के फीचर्स (Ashok Leyland BADA DOST i5 Features)
अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त आई5 पिकअप में आपको Power Assisted, Tiltable Column स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो स्मूथ और आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह पिकअप 5 Forward + 1 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस पिकअप में Diaphragm, Single Dry Plate, Mechanical Cable Operated क्लच और Manual टाइप ट्रांसमिशन दिया दया है. यह पिकअप Ventilated Disc or drum ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. इस पिकअप को Overslung Parabolic (3 Leaves) - 2 Stage फ्रंट सस्पेंशन और Overslung Semi Elliptic (3+3 Leaves) - 2 Stage रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है. इस अशोक लेलैंड पिकअप में 7.00 R15 LT -12 PR (Tube Type) फ्रंट और रियर टायर दिए गए है.
अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त आई5 की कीमत (Ashok Leyland BADA DOST i5 Price)
भारत में अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त आई5 पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 10.73 लाख से 11.22 लाख रुपये रखी गई है. अशोक लेलैंड बड़ा दोस्त पिकअप का ऑन रोड़ प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस पिकअप के साथ 2 लाख किलोमीटर या 5 साल की वारंटी देती है.
Share your comments