मानसून का मौसम ज्यादातर लोगों के लिए, अच्छा खाना खाने और मौज-मस्ती करने वाला सुहाना मौसम हो सकता है, लेकिन ये मौसम कई तरह की बीमारियों को भी न्यौता देता है, जैसे कि डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, विटामिन-डी की कमी, फूड पॉइजनिंग, स्किन इंफेक्शन और डायरिया आदि. यही कारण है कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मानसून के दौरान संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए. लेकिन ऐसी कई चीजें हैं जिनका सेवन इस मौसम में करना हानि पहुंचा सकता हैं. इसलिए जितना हो सकें इस मौसम में इन चीजों को सेवन करने से बचें, तो आइए जानते हैं इनके बारे में....
मानसून के दौरान इन चीजों के सेवन से बचें-
बाहर खाने से बचें (Avoid Eating Out)
होटल, रेस्तरां, स्ट्रीट फूड स्टालों, या किसी अन्य स्टॉल के बाहर खाने से बचें. घर पर बना हुआ ताजा और हेल्दी खाना ही खाएं.
फ्राइड चीजों के सेवन से बचें ( Avoid Fried Food)
इस मौसम में गहरे तले हुए भोजन से बचें क्योंकि मानसून के दौरान मनुष्यों का पाचन तंत्र थोड़ा धीमा हो जाता है. इसलिए गहरे तले हुए भोजन का सेवन करने से पेट खराब हो सकता है और पेट में ऐंठन हो सकती है.
ये खबर भी पढ़े:Healthy Immunity Booster Tips: घर में रहकर भोजन में शामिल करें ये चीजें और रहें तंदरुस्त
मशरूम खाने से बचें (Avoid Mushroom)
बारिश के मौसम में मशरूम खाने से बचें. मशरूम आमतौर पर नम क्षेत्रों में बढ़ते हैं और बरसात के मौसम में, बैक्टीरिया के दूषित होने का खतरा बहुत अधिक होता है. इसलिए बेहतर है कि मानसून के दौरान मशरूम का सेवन न करें.
हरी पत्तेदार सब्जियों से बचें (Avoid Green leafy veggies)
हरी पत्तेदार सब्जियों को मानसून में खाने से बचें. क्योंकि बारिश के मौसम के तापमान और नमी बैक्टीरिया और फंगल को बढ़ाने में मदद करते हैं.
ये खबर भी पढ़े: Latest Government Job: Food Safety officer और अन्य पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली भर्तियां, इस लिंक से करें आवेदन
Share your comments