1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Pomegranate Benefits: सेक्स लाइफ बनी रहेगी खुशहाल, बीमारियां होंगी दूर, जानिए अनार के लाभ

अनार के स्वाद के बारे में तो सभी को पता है, सभी ये भी जानते हैं कि ये खाने में लाभकारी है, क्या आपको ये पता है कि अनार खाने से क्या फायदे होते हैं, अगर नहीं पता है तो ये लेख आपके लिए बहुत जरूरी है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स के भी ढ़ेरों फायदे हैं. अनार के दानों से जो रस निकलता है उसमें फाइबर, विटामिन बी, सी, और के रहता है. इतना ही नहीं अनार में भरपूर मात्रा में आयरन, पोटेशियम, जिंक और ओमेगा-6 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व भी जौजूद है.

अकबर हुसैन
Pomegranate Health Benefits
Pomegranate Health Benefits

अनार के स्वाद के बारे में तो सभी को पता है, सभी ये भी जानते हैं कि ये खाने में लाभकारी है, क्या आपको ये पता है कि अनार खाने से क्या फायदे होते हैं, अगर नहीं पता है तो ये लेख आपके लिए बहुत जरूरी है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स के भी ढ़ेरों फायदे हैं. अनार के दानों से जो रस निकलता है उसमें फाइबर, विटामिन बी, सी, और के रहता है. इतना ही नहीं अनार में भरपूर मात्रा में आयरन, पोटेशियम, जिंक और ओमेगा-6 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व भी जौजूद है. यही वजह है कि इसके दानों से लेकर छिलके तक फायदेमंद होते हैं. अनार का सेवन दिल की समस्याओं को दूर करता है, तो वहीं इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है. इतना ही नहीं नियमित रूप से अनार का सेवन करने से कैंसर होने की आशंका खत्म हो जाती है. अनार सेक्स लाइफ को भी खुशहाल बनाता है.

अनार खाने से क्या है स्वास्थ्य लाभ (Pomegranate Health Benefits)

एनीमिया की समस्या करता है दूर

क्योंकि अनार में आयरम अच्छी मात्रा में पाया जाता है इसलिए ये हिमोग्लोबिन को बढ़ाता है, और इसके सेवन से एनिमिया की शिकायत दूर होती है.

खूबसूरती बढ़ाने में लाभकारी

अनार हमारी त्वचा के लिए भी लाभकारी है. ये त्वचा की ऊपरी परत को सुर‍क्षित करने का काम करता है. अनार कोशिकाओं के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. जिससे चेहरा हमेशा खिला रहता है. चेहरे पर दाग-धब्बे नहीं होते. इतना ही नहीं, अनार में मौजूद एंटी-एजिंग गुणों और विटामिन ए, ई, सी, की वजह से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती.

दिल के लिए फायदेमंद

अनार हमारे दिल के लिए बहुत लाभकारी है. इसके सेवन से दिल स्वास्थ रहता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व हमारी रक्त धमनियों को साफ करते है, और शरीर में रक्त प्रवाह को बेहतर बनाते हैं जिससे दिल पर जोर नहीं पड़ता.

दिमाग को तेज करता है अनार

अनार के नियमित सेवन से ना सिर्फ आप स्वस्थ रहते हैं बल्कि आपका दिमाग तेज होता है. इससे अल्जाइमर यानि भूलने की बीमारी दूर होती है.

गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद

अनार में ऐसे मिनरल्स और विटामिन पाए जाते हैं. जो गर्भवाती महिलाओं के लिए लाभकारी माने जाते हैं. अनार में मौजूद फ्लोरिक एसिड गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए लाभकारी होता है. इतना ही नहीं, इसमें मौजूद पोटेशियम गर्भवाती महिलाओं के प्रसव के दौरान दर्द को कम करने में मदद करता है. डॉक्टर इसका सेवन गर्भावस्था के आखिरी चरण में करने की सलाह देते हैं.

English Summary: what are the Health Benefits of Pomegranate Published on: 14 December 2020, 05:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am अकबर हुसैन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News