1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Syngonium इनडोर प्लांट बना लोगों की पहली पसंद, घर में आती ही पॉजिटिव एनर्जी, जानें इस जादुई प्लांट की खासियत

अगर आप भी ऐसे इनडोर प्लांट को ढूंढ रहे हैं जो घर की सुंदरता बढ़ाएं और पॉजिटिव एनर्जी लाएं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम इस लेख में आपको काफी चर्चित सिंगोनियम (Syngonium) प्लांट के बारे में जानकारी देंगे की आखिर क्यों है यह प्लांट खास.

KJ Staff
syngonium
सिंगोनियम इनडोर प्लांट ( Image Source - AI generate)

आजकल की इस भागदौड़ की जिंदगी में मन में तनाव जैसी समस्या आ जाती है और इन समस्यों से निकलने के लिए लोग घरों में ऐसी चीजें शामिल करते हैं, जिनसे मन को शांति मिले और वह तनाव से बाहर आए. ऐसे में अगर Syngonium (सिंगोनियम) इनडोर प्लांट को घर में लाया जाए तो इससे काफी लाभ होते हैं जैसे कि घर की हवा साफ रहती है, घर की सुंदरता बढ़ती है. साथ ही यह पौधा पॉजिटिव एनर्जी के लिए भी जाना जाता है. आइए आगे जानते इस पौधे को घर में लाने से क्या फायदे हो सकते हैं.

हवा को रखता है साफ

आजकल शहरों में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि घरों की हवा भी दूषित हो जाती है. ऐसे में अगर घरों में सिंगोनियम प्लांट को हम लाते हैं, तो यह एक नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है. इस पौधे के हरे पत्ते हवा को साफ करते हैं और दूषित तत्वों को नष्ट कर देते हैं.

घर की सुंदरता बढ़ता है

सिंगोनियम प्लांट की सबसे बड़ी खासियत है इसका लुक जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है. साथ ही इस प्लांट को बालकनी, ड्रॉइंग रूम, बेडरूम या वर्क स्पेस में भी एक छोटे गमले में आसानी से लगाया जा सकता है, जिससे घर एक नेचुरल और एलिगेंट टच देता है.

फेंगशुई के अनुसार बढ़ाता है पॉजिटिव एनर्जी

फेंगशुई मान्यताओं के अनुसार सिंगोनियम प्लांट को पॉजिटिव एनर्जी से जोड़ा जाता है. कहा जाता है कि जिस घर में यह पौधा होता है वहां नेगेटिविटी कम होती है और सकारात्मकता बनी रहती है. यही कारण है कि लोग इसे बेडरूम, स्टडी रूम और वर्क स्पेस में लगाना पसंद करते हैं, ताकि मानसिक शांति और फोकस बना रहे.

क्यों बढ़ रही है सिंगोनियम की डिमांड?

शहरी इलाकों में रहने वाले लोग अक्सर खुले वातावरण और हरियाली से दूर हो जाते हैं. ऐसे में इनडोर प्लांटस एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आ रहा है और इसी वजह से लोग सिंगोनियम के आकर्षक हरे पत्तों और इसके जादुई फायदों की वजह से इस प्लांट को घर में रखना अधिक पसंद करते हैं. साथ ही यह प्लांट घर में लाने से पूरे घर की हवा को भी बदल कर रख देता है. घर का माहौल खुशनुमा बना देता है.

देखभाल है बेहद आसान

सिंगोनियम एक ऐसा पौधा है, जिसकी देखभाल आसानी से की जा सकती है इस प्रकार-

  • इस पौधे को ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती, सप्ताह में 2 से 3 बार हल्का पानी इस प्लांट के लिए काफी होता है.

  • तेज धूप इस प्लांट को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए जितना हो इस पौधे को कम धूप वाली जगह पर ही रखें.

  • अगर आप इस प्लांट को हल्की धूप या रोशनी वाली जगह पर रखते हैं, तो इसकी बढ़त अच्छी होती है.

English Summary: Syngonium top choice indoor plant it brings positive energy into home Learn about special qualities Published on: 19 December 2025, 12:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News